Type Here to Get Search Results !

सीबीआई जांच हेतु गृह मंत्री अमित शाह को सांसद राजकुमार रोत ने लिखा पत्र

सीबीआई जांच हेतु गृह मंत्री अमित शाह को सांसद राजकुमार रोत ने लिखा पत्र 

बैगा आदिवासी हीरन परते के फर्जी पुलिस एनकाउंटर के मामले में की मांग  


नई दिल्ली। गोंडवाना समय। 

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हिरन परते बेगा फर्जी पुलिस एनकाउंटर की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही कराने के संबंध में गृह मंत्री श्री अमित शाह को सांसद श्री राजकुमार रोत पत्र लिखा है। 

पुलिस थाना खटिया ने नहीं लिखी रिपोर्ट


उल्लेखित पत्र में हिरन परते बैगा, निवासी लसरे टोला ग्राम खटिया धाना खटिया जिला मण्डला (मध्य प्रदेश) दिनांक 09 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे अपने घर से कान्हा नेशनल पार्क में कुल्हाड़ी व पानी की बोतल लेकर लकड़ी लेने व पशु चराने गये थे।
                वापस नहीं लोटने पर परिवार द्वारा पुलिस थाना खटिया को सूचना दी थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा बम्हनी अस्पताल में एक लाश की शिनाख्त करने हेतु परिवार को सूचना दी। बम्हनी अस्पताल में शिनाख्त के दौरान हिरन परते बैगा की सीने में गोली मारने के कई निशान थे। मृतक के परिवार द्वारा फर्जी एनकाउंटर की रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस थाना खटिया ने नही लिखी।

झूठे साक्ष्य तैयार कर नक्सल साबित करने की कोशिश की जा रही

इस पुरे प्रकरण में हिरन परते बैगा का अपहरण करके थाना खटिया हॉक फोर्स में तैनात निरीक्षक विनय गोस्वामी, सहायक उप निरी, अनूप सिंह, प्र.आर. भजनलाल, प्र.आर. क्रमांक 1199 संतोष हडपाचे, प्र.आर. क्रमांक 1644 रामगोपाल पन्द्रे, प्र. आर. 1826 दवलसिंह, प्र. आर. 1675 खेमसिंह, आरक्षक 1014 राजेश परस्ते, आर, 1017 मनोज पाण्डे, आर. 1162 योगेश गौर, आर. 1200 सुमित दीकू, आर. 1249 विनोद मर्सकोले, आर. 1275 रजनीश कुमार, आर. 1287- अबयंत सिंह, आर. 1397 अमित सिंह, आर. 1442 रवेन्द्र मोर्य, आर. 1482 संतोष मसराम, आर. 1493 पुरुप मरावी, आर 1539 गोबिंद प्रसाद, आर. 1554 नरेश उइके, आर. 1794 सुधीर सिंह आर. 1951 अरुण परमार ने बालाघाट आई जी संजय सिंह, हाक फोर्स कमाण्डेट सियाज के. एम. पुलिस अधीक्षक मण्डला रजत सकलेचा, एसडीओपी नैनपुर मनीष राज, थाना प्रभारी खटिया कैलाश चन्द्र चौहान के साथ आपराधिक षड्यंत्र कर हिरन परते बैगा की गोली मारकर हत्या की और झूठे साक्ष्य तैयार कर नक्सल साबित करने की कोशिश की जा रही है, जबकि इस पुरे कान्हा क्षेत्र में आज तक कोई व्यक्ति नक्सल गतिविधियों में शामिल नहीं रहा।

धमकियां देकर चुप रहने के लिए डरा-धमका रही पुलिस 

आज भी हिरन परते बैगा के परिवार को स्थानीय पुलिस जान से मार देने व खत्म कर देने जैसी धमकियां देकर चुप रहने के लिए डरा-धमका रही है। इसमें दो अन्य लोगों को जेल भेजा गया है। इसके चलते पुरा परिवार डरा हुआ है और सदमें हैं। इस मामले में सांसद राजकुमार रोत ने अनुरोध किया है कि उक्त प्ररकण में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सीबीआई जांच करवाई जाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जावे। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.