Type Here to Get Search Results !

वैशाली डेहरिया बनी डॉक्टर, माता पिता को दिया श्रेय

वैशाली डेहरिया बनी डॉक्टर, माता पिता को दिया श्रेय 


अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 

श्रीमती दसोदी/ब्रह्मानंद डेहरिया शिक्षक अमरवाड़ा कि सुपुत्री सुश्री वैशाली डेहरिया ने एमबीबीएस फाइनल परीक्षा महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर परिवार के साथ शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया है। वैशाली डेहरिया का सपना था कि मैं डॉक्टर ही बनूंगी, जब मेरा भाई डॉक्टर बन सकता है तो मैं क्यों नहीं? 

 मेरी मां ने हर समय धैर्य और साहस के साथ मेरा भरपूर साथ दिया 

वैशाली डेहरिया ने अपना लक्ष्य बनाया और कभी हार नहीं मानी। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने कठिन परिश्रम और सच्ची लगन और अपने माता-पिता का सहयोग और मार्गदर्शन पर इस स्थान को प्राप्त किया है। वैशाली डेहरिया कहती है कि मेरी मां ने हर समय धैर्य और साहस के साथ मेरा भरपूर साथ दिया, उनके प्रोत्साहन से ही मैं डॉक्टर बनकर सच्ची मानव सेवा का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। 

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा 

मैं सभी युवाओं को कहना चाहती हूं कि आप अपना लक्ष्य बनाएं और उसके अनुरूप मेहनत करें। असफल होने पर निराश मत होना, नकारात्मक विचारों के समय हमें अपनी बात दिल खोलकर अपने माता-पिता से करनी चाहिए। वे ही हमारे सच्चे हितैषी है, दुनिया के लोग बहुत कुछ कहेंगे लेकिन उस समय मोटिवेशन करने वाला सही होना चाहिए और हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है। निश्चय ही आगे आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। मेरे डॉक्टर बनने का श्रेय मेरे माता-पिता को है, जिन्होंने मुझे सब सुविधा प्रदान की और मार्गदर्शन किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.