Type Here to Get Search Results !

तेंदुआ शावक कुएं में गिरा, वन विभाग की लापरवाही उजागर

 तेंदुआ शावक कुएं में गिरा, वन विभाग की लापरवाही उजागर 

रात की घटना, दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचा वन विभाग 

उगली के मोहगांव पारटोला में सूखे कुएं में गिरा तेंदुआ

सिवनी। गोंडवाना समय। 

वन विभाग हो या पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन सिवनी जिले में दोनो की लापरवाही वन्य प्राणियों की सुरक्षा के मामले में घटना के बाद ही उजागर होती है।


फोटो सेशन और मीडिया में झूठी वाहवाही लूटने वाला वन विभाग व पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन की वजह से वन्य प्राणियों की जान खतरे में है जबकि इसके लिये लाखों करोड़ो का बजट  सरकार दे रही है। 

बरघाट प्रोजेक्ट के अधिकारी बजट में सेंध लगाने में व्यस्त 

ऐसा ही एक मामला उगली के मोहगांव पारटोला के किसान के खेत में बने कुएं जिसमें पानी नहीं है उस कुंए में तेंदुआ का बच्चा गिर गया है। इसके बचाने के लिये वन विभाग की टीम लगभग 12 घंटे से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद मौका स्थल पर पहुंचा है। बरघाट प्रोजेक्ट निगम क्षेत्र प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी भी सिर्फ योजनाओं के बजट में सेंध लगाने का काम ही कर रहे है। तेंदूआ कूएं में गिरने की घटना सूत्र बताते है कि बरघाट प्रोजेक्ट निगत क्षेत्र में आती है। 

घटना 26 एवं 27 अप्रैल की मध्य रात्रि की है 


सूत्र तो यह भी बताते है कि उक्त तेंदूआ के साथ उसकी मां व एक और तेंदुआ का बच्चा भी साथ में लेकिन कूएं में गिरने के कारण वह निकल नहीं पाया। बताया जाता है कि उक्त घटना 26 एवं 27 अप्रैल की मध्य रात्रि की है लेकिन वन विभाग की टीम घटना स्थल पर बहुत लेट पहुंची है। 

जंगल से भटककर खेत की ओर आ गया 

सिवनी जिले के केवलारी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक खेत के सूखे कुएं में तेंदुआ शावक को देखा। कुएं की गहराई लगभग 15 फीट बताई जा रही है। रात की घटना में वन विभाग की टीम दोपहर में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि तेंदूआ शावक अपनी मां के साथ था लेकिन जंगल से भटककर खेत की ओर आ गया था और असावधानीवश कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिससे समय रहते रेस्क्यू कार्य शुरू हो सका। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.