रितेश बरकड़े जीएसयू केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लॉक केवलारी का बैठक सम्पन्न
केवलारी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन सिवनी जिलाध्यक्ष दिनेश शाह मर्सकोले एवं गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला सिवनी के पूर्व जिला महासचिव निलेश परते के उपस्थिती में रितेश बरकड़े को गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लॉक केवलारी का ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति सौंपा गया है।
पिछले विगत दिनों से रितेश बरकड़े ब्लॉक प्रभारी के रूप में ब्लॉक स्तरीय कार्य कारणी कार्यभार संभाल रहे थे रितेश बरकड़े गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक केवलारी के पूर्व मिडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। विगत दिनों से रितेश बरकड़े छात्र हित के लिए सोशल मीडिया में आवाज उठाते चले आ रहे हैं।
समाज हित व छात्र हित में काम करेंगे-रितेश बरकड़े
रितेश बरकड़े गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि हम सामाजिक स्तर धर्म संस्कृति एवं समाज व स्टूडेंट्स के लिए काम करेंगे। जिस तरह गोंडवाना आंदोलन के जनक प्रेरणास्रोत पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी ने आंदोलन को रूकने नहीं दिया उसी तरह हम भी गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे समाज हित व छात्र हित में काम करेंगे।