पीएचई तकनीकि अमला और अनुष्का कंट्रक्शन के गठबंधन से घटिया निर्माण कार्य
जल जीवन मिशन के तहत छपारा पीएचई विभाग में लापरवाही उजागर
सिवनी। गोंडवाना समय।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन योजना से छपारा विकासखंड के ग्राम बकोड़ा सिवनी में पेयजल के लिये लाखों रूपये की लागत से किये गये कार्यों में तकनीकि अमला व निर्माण एजेंसी अनुष्का कंट्रक्शन कपंनी ने लापरवाही पूर्वक कार्य किया है। जिसका निर्माण कार्य 14 फरवरी 2023 को प्रारंभ हुआ था। जिसे बने अभी एक वर्ष भी नहीं हुये होंंगे।
पीएचई छपारा के तकनीकि अमला की देखरेख में कराये गये घटिया कार्यों का प्रमाण एक वर्ष में दिखाई देन लगा है। निर्माण कार्य में जगह-जगह से दरार आ चुकी है। वहीं पेयजल सप्लाई के लिये बोर और पाईपलॉइन भी जिस तरह से डाली गई है। ग्रामीणों को भविष्य में इसका लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है वहीं विभाग को भी मेंटनेंस कराने में अत्याधिक समस्या होगी।
जिससे सरकार की धनराशि भी अपव्यय होगी। वहीं जब इस संबंध में दीपक धुर्वे उपयंत्री से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है निर्माण कार्य के संंबंध में व तकनीकि जानकारी ग्रामीणों को नहीं उतना नहीं समझता है इसलिये उनके कहने बताने से फर्क नहीं पड़ता है।