बकोड़ा सिवनी में हायर सेकेण्ड्री स्कूल का तकनीकि अधिकारी और ठेकेदार की सांठगांठ से हो रहा घटिया निर्माण
पारदर्शिता वाली भाजपा सरकार में कार्य स्थल पर निर्माण बोर्ड का नामोनिशान नहीं
आदिवासी विकासखंड छपारा में स्कूल भवन निर्माण में चल रहा घालमेल और झोल
सिवनी। गोंडवाना समय।
भारतीय जनता पार्टी पादर्शिता की बात करती है, सुशासन का राग अलापती है लेकिन भाजपा सरकार की मंशा को मटियामेट क्रियान्वित करने वाले विभागीय अधिकारी और तकनीकि अधिकारी करने में कोई संकोच नहीं कर रहे है। निर्माण स्थलों पर पारदर्शिता व स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी के लिये बोर्ड तक नहीं लगाया जा रहा है।
भवन निर्माण स्थल पर ठेकेदारों व अधिकारियों ने अपने घटिया निर्माण कार्य को छिपाने के लिये ऐसे लोगों को कार्य पर रखा है जो फोटो-वीडियों तक नहीं बनाने देते है।
यदि सरकार ईमानदार है और पारदर्शिता की बात करती है तो फोटोग्राफस व वीडियों बनाने के साथ साथ बोर्ड लगाने में विभागीय अधिकारी व ठेकेदार को क्या परेशानी है। आदिवासी विकासखंड छपारा के अंतर्गत ग्राम बकोड़ा सिवनी में हायर सेकेण्ड्री स्कूल का भवन घटिया स्तर का निर्माण कार्य कराके लगभग अंतिम चरण है।
घटिया निर्माण की हकीकत बयां कर रहा है
आदिवासी विकासखंड छपारा के अंतर्गत बकोड़ा सिवनी में बन रहे हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन के निर्माण में तकनीकि अधिकारी व ठेकेदार जिस तरह से पारदर्शिता को ठेंगा दिखा रहे है वही घटिया निर्माण की हकीकत बयां कर रहा है।
ग्रामीणों की माने तो स्कूल भवन निर्माण में तकनीकि अधिकारी के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। पुट्टी और रंगाई पुताई से घटिया काम को ढकने का काम जोरो पर चल रहा है। तकनीकि अधिकारी के संरक्षण में ठेकेदार भी घटिया निर्माण कार्य को जल्द से जल्द अंजाम देकर शासन का पैसा लेकर चंपत होने के हिसाब से निर्माण कार्य कर रहा है।