बैगा आदिवासी के फर्जी एनकाउंटर पर कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने जताया विरोध
पीड़ित परिवारजनों से मिलने आदिवासी कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा लसरीटोला गांव
मण्डला जिले में बैगा आदिवासी की पुलिस की गोली से हुई मृत्यू पर निंदा कर दु:ख व्यक्त किया
पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता राशि
मण्डला। गोंडवाना समय।
आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ सिवनी जिला अध्यक्ष विजय उईके ने जानकारी देते हुये बताया कि मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम के दिशा निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिलने के लिये 16 मार्च 2025 को आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ जांच दल पहुंचा।
आगे जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के अंतर्गत ग्राम खटिया नारंगी लसरेटोला, बिछिया विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस द्वारा राष्ट्रीय मानव संरक्षित जनजाति बैगा आदिवासी हिरन सिंह परते की पुलिस एनकांउटर में मौत हो गई थी।
डॉ विक्रांत भूरिया के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम ने बनाया जांच दल
उक्त गंभीर घटना के विषय में आॅल इण्डिया आदिवासी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के निर्देश पर उक्त घटना की जांच के लिये मध्यप्रदेश आदिवासी कांगे्रस जांच दल गठित किया गया था। जांच दल के सदस्यों को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस एनकाउंटर घटना की विस्तृत जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने के लिये कहा गया था। जिस पर आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ का जांच दल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था।
जांच दल में इन्हें किया गया है शामिल
जांच दल टीम में श्री राधेश्याम मरावी जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस मण्डला, श्री कमल मरावी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस, श्री इंद्रजीत भण्डारी आमंत्रित सदस्य आदिवासी कांग्रेस, श्री राम नारायण परते सेवानिवृत्त एसडीओपी एवं जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छिंदवाड़ा, श्रीमती रागिनी परते जनपद सदस्य, श्री विजय उईके जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सिवनी।
नक्सली कहकर हॉक फोर्स द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया
पीड़ित परिवार के गृह ग्राम पहुंचकर आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व जांच दल ने पीड़ित परिवार से विस्तार से जानकारी लिया। आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा कि बैगा आदिवासी हिरन परते कोकथित नक्सली कहकर हॉक फोर्स द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया। जिसकी हम कड़ी से कड़ी निंदा करते है।
घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग
पीड़ित परिवार को एक करोड़ की राशि एवं परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग करते हैं। इसके साथ ही फर्जी मुठभेड़ का नाम देकर बैगा आदिवासी की गोली मारकर हत्या करने वालों पर एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग किया है। वहीं घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी किया गया है।
आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जांच दल में ये हुये शामिल
पीड़ित परिवार से मिलने व घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ तक पहुंचाने के लिये मृतक बैगा आदिवासी हिरन सिंह परते के गृह ग्राम पहुंचने वालों में आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय उईके, मोहन धुर्वे मण्डलम अध्यक्ष खैरलांजी केवलारी, श्वेतांक इनवाती नगर अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सिवनी, कमल मरावी लोकसभा प्रत्याशी मंडला एवं प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस, इंद्रजीत भंडारी आमंत्रित सदस्य आदिवासी कांग्रेस, राधेश्याम मरावी जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस मंडला, रागिनी परते जनपद सदस्य विशेष रूप से शामिल रहे।