Type Here to Get Search Results !

आदिवासी किसान के साथ मारपीट करने वाले गोविंद, महेन्द्र, राहूल व चीकू अग्रवाल पर मामला दर्ज

आदिवासी किसान के साथ मारपीट करने वाले गोविंद, महेन्द्र, राहूल व चीकू अग्रवाल पर मामला दर्ज

एससी, एसटी एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत धूमा पुलिस थाना में दर्ज हुआ मामला 

जातिगत रूप से अपमानित कर बाजार के दिन मारपीट कर जान से मारने की दिया धमकी 

धूमा। गोंडवाना समय। 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धूमा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम भौरगढ़ी का रहने वाले आदिवासी किसान के साथ धूमा मुख्यालय में जातिगत रूप से अपमानित करते हुये उसके साथ मारपीट किया गया।
        


 जिसकी शिकायत पर धूमा पुलिस थाना द्वारा गोविंद अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राहूल अग्रवाल, चीकू अग्रवाल के खिलाफ एसटी, एससी एक्ट के तहत व अन्य बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

आदिवासियों के बदौलत पूंजीपति व धन्नासेठ बन रहे व्यापारी 

आदिवासी विकासखंड का क्षेत्र धूमा भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहां पर व्यापारी वर्ग अधिकांशतय: आदिवासियों पर ही निर्भर है और आदिवासियों के सहारे ही उनकी दुकानदारी भी चलती है और व्यापारी वर्ग पूंजीपति व धन्नासेठ बनते जा रहे है। वहीं इसके बाद भी कुछेक व्यापारी है जो कि आदिवासियों पर अन्याय, अत्याचार, शोषण करने के साथ साथ उन्हें जातिगत रूप से अपमानित करने व मारपीट करने में भी संकोच नहीं करते है। 

गिरवी रखे मोबाईल का पैसा वसूलने के दौरान किया मारपीट व अपमानित 

पुलिस थाना धूमा अंतर्गत ग्राम भौरगढ़ी के रहने वाले आदिवासी किसान जो कि दिनाँक 25 मार्च 2025 को धूमा बाजार सामान खरीदने आये थे। वहीं लगभग 4 बजे बाजार से सामान लेकर मढ़देवरी रोड स्थित राहूल अग्रवाल की दुकान के सामने प्रहलाद हेयर कटिंग सेलून की दुकान पर अपने बाल कटवाने गया था।
            वहीं पीड़ित आदिवासी किसान ने बीते लगभग 1 माह पूर्व शीतलामाई मोहल्ला धूमा निवासी गोविन्द अग्रवाल के पास अपना मोबाईल गिरवी रख दिया था। इसी बात को लेकर आदिवासी किसान को गोविन्द अग्रवाल ने राहूल अग्रवाल की दुकान के सामने आकर आवाज देकर बुलाया तो आवाज सुनकर आदिवासी किसान व्यापारी गोविन्द अग्रवाल के पास गया तो गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि तुम अपना मोवाईल कब लेकर जाओगे तो आदिवासी किसान ने कहा मेरे पास जब पैसे आ जायेंगे तो मैं अपना मोबाईल ले लुंगा। 

आदिवासी किसान के गाल पर थप्पड़ मारा और जूते से किया मारपीट 

आदिवासी किसान की इतनी बात सुनते ही गोविंद अग्रवाल अपशब्दों का प्रयोग करते हुये जातिगत रूप से अपमानित किया। इस दौरान आदिवासी किसान ने गोविंद अग्रवाल को गाली बकने से मना किया एवं जातिगत रूप से अपमानित करने से मना किया और कहा कि तुम्हारे जो पैसे है वह समय पर वापस कर दुंगा। इतना कहने पर गोविंद अग्रवाल ने आदिवासी किसान को गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही गोविंद अग्रवाल के रिश्तेदार महेन्द्र अग्रवाल ने जूता से मारपीट किया। इसके साथ ही राहूल अग्रवाल ने लाठी डण्डे से मारपीट किया और उसका भाई चीकू अग्रवाल ने भी मारपीट किया। इस दौरा आसपास के लोगों ने बीच बचाव भी किया। 

तो तुझे जान से खत्म कर देंगे की धमकी भी दिया 

वहीं गोविंद अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राहूल अग्रवाल व चीकू अग्रवाल ने आदिवासी किसान को जाते-जाते यह भी कहा कि तू इस बार तो बच गया अगली बार ज्यादा बना तो तुझे जान से खत्म कर देंगे इस तरह की धमकी भी दिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.