राजकुमार रौत के सिवनी मण्डला आगमन की सूचना से बढ़ी राजनैतिक हलचल,
बाप की सदस्यता लेने को लालायित आदिवासी युवा स्वागत की कर रहे तैयारी
केवलारी ब्लॉक के पाकर टोला में कोयापुनेम कार्यक्रम में होंगे शामिल
मण्डला जिले के लसरी टोला बैगा आदिवासी हिरन परते के परिवारजनों से भी मिलने जायेंगे
बाप के सांसद राजकुमार रौत, विधायक कमलेश्वर डोडियार व विधायक अनिल कटारा आयेंगे
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना बाहुल्य क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं का आगमन होने की सूचना से राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। भारत आदिवासी पार्टी के युवा सांसद राजकुमार रौत के साथ साथ विधायक कमलेश्वर डोडियार व विधायक अनिल कटारा के सिवनी व मण्डला जिला में आने की सूचना मिली है।
इस संबंध में भारत आदिवासी पार्टी सिवनी जिला अध्यक्ष जोगी सरयाम से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रौत सहित विधायक कमलेश्वर डोडियार व विधायक अनिल कटारा सिवनी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में 21 मार्च व 22 मार्च 2025 को शामिल होंगे।
इसके साथ ही वे मण्डला जिले के ग्राम लसरी टोला जहां पर फर्जी एनकाऊंटर में बैगा आदिवासी की मृत्यू हुई है उनके पीड़ित परिवारजनों से भी भेंट कर घटना की जानकारी लेकर केंद्रीय स्तर पर मुद्दा को उठायेंगे।
21 मार्च को सिवनी विश्राम गृह में आदिवासी सामाजिक प्रतिनिधियों से करेंगे भेंटवार्ता
सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पाकर टोला बड़ाठाना स्थल पर बीते 16 मार्च से कोयापुनेम का कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रारंभ है। उक्त कोयापुनेम कार्यक्रम में भक्तगण हजारों की संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे है।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है। आगामी 21 मार्च 2025 को शाम के समय भारत आदिवासी पार्टी के राजस्थान से सांसद राजकुमार रौत व उनके साथ मध्यप्रदेश के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश्वर डोडियार, राजस्थान की चौरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल कटारा भी सिवनी पहुंच रहे है।
भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष जोगी सरयाम ने बताया कि सिवनी जिला मुख्यालय में सांसद राजकुमार रौत व विधायकगण 21 मार्च 2025 को रूकेंगे। इस दौरान वे आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता करेंगे। इसके साथ ही आदिवासी समाज की सिवनी जिले से संबंधित केंद्रीय व राज्य स्तर की समस्याओं की जानकारी भी लेंगे। इस दौरान आदिवासी समाज के सगाजनों से भी भेंटवार्ता करेंगे।
कोयापुनेम कार्यक्रम में होंगे शामिल
भारत आदिवासी पार्टी के सिवनी जिला अध्यक्ष जोगीलाल सरयाम ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 22 मार्च 2025 को सांसद राजकुमार रौत मीडियाकर्मीयों से भी रूबरू होंगे। इसके साथ ही 22 मार्च को भी आदिवासी समाज की ज्वलंत समस्याओं की जानकारी जुटायेंगे व स्थानीय प्रशासन से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही 22 मार्च को सांसद राजकुमार रौत सिवनी से चलकर केवलारी ब्लॉक के ग्राम पाकरटोला में आयोजित कोयापुनेम कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मृतक बैगा आदिवासी हिरन सिंह परते के परिवारजनों से मिलेंगे
वहीं इसके पश्चात सांसद राजकुमार रौत मण्डला जिले के ग्राम लसरी टोला जहां पर बैगा आदिवासी हिरन सिंह परते का परिवार निवास करता है उनके परिवारजनों से भेंट वार्ता करेंगे। फर्जी एनकाऊंटर के संबंध में पीड़ित परिवारजनों से चर्चा करेंगे और घटना की वास्तविक जानकारी लेंगे। इस दौरान उनके साथ भारत आदिवासी पार्टी के मण्डला जिला के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
सिवनी, कलारबांकी, केवलारी से पाकरटोला तक होगा भव्य स्वागत
भारत आदिवासी पार्टी सिवनी जिला अध्यक्ष जोगी सरयाम ने बताया कि भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रौत के सिवनी विश्राम गृह में स्वागत के बाद दूसरे दिन केवलारी ब्लॉक के ग्राम पाकर टोला पहुंचने के मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न ग्रामों में स्वागत अभिनंदन करने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रौत के समक्ष सिवनी जिले के अनेक आदिवासी युवा भी भारत आदिवासी पार्टी की लेने की तैयारी कर रहे है। सिवनी विश्राम गृह से केवलारी ब्लॉक में पाकरटोला ग्राम में जाने के दौरान उनका स्वागत सिवनी से निकलने के साथ ही कलारबांकी से केवलारी तक जोरदार तरीके से किया जायेगा।