शकुंतला राइस मिल पर ईओडब्ल्यू का छापा
सिवनी की शकुंतला राइस मिल पर कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच में जुटी टीम
मिल के दस्तावेज किये जब्त, शिकायत जांच में पहुंची टीम
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी के औद्योगिक क्षेत्र भुरकल खापा स्थित शकुंतला राइस मिल में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग में घोटाले की जांच को लेकर की गई है। यह मिल राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की बताई जा रही है।
ईओडब्ल्यू भोपाल को शिकायत मिली थी कि मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग में भारी अनियमितताएँ की जा रही हैं। जिसके आधार पर टीम जांच करने पहुंची है। मिल से दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
ईओडब्ल्यू की टीम ने राइस मिल से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही साफ होगा कि घोटाले का आंकड़ा कितना बड़ा है, लेकिन शुरूआती अंदाजे में यह करोड़ों रुपये का हो सकता है।