आदिवासियों की हो रही निर्मम हत्या से आक्रोशित है आदिवासी समाज
मृतक बैगा आदिवासी हिरन परते के परिजनों से मिलने पहुंचे सिवनी जिले के सामाजिक पदाधिकारी
गोंड समाज महासभा एवं आदिवासी समाज सिवनी प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा मण्डला जिले के गांव लसरी टोला
मंडला/सिवनी। गोंडवाना समय।
बैगा आदिवासी की पुलिस गोली चालन में हुई मृत्यू के बाद पीड़ित परिवार के गांव गोंड समाज महासभा सिवनी एवं आदिवासी संघठन सिवनी के प्रतिनिधियों द्वारा मंडला जिले के ग्राम खटिया कान्हा नेशनल पार्क के समीप गांव लशरी टोला पहुंचे। जहां पर बैगा आदिवासी हिरन परते के परिवाजरनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया।
एक करोड़ की राशि व एक सदस्य को नौकरी दी जावे
पीड़ित परिवार ने गोंड समाज महासभा व आदिवासी समाज संघठन के प्रतिनिधिमण्डल को जानकारी देते हुये बताया कि आदिवासी बैगा हिरन परते को कथित नक्सली कहकर हॉक फोर्स द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया है। गोंड समाज महासभा सिवनी व समस्त सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना को निंदनीय बताया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ की राशि एवं परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग किया।
अमानवीय घटनाओं से आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त है
इसके साथ ही साथ ही बैगा आदिवासी हिरन परते की गोली से हत्या करने वालों पर एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुये इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग किया है। गोंड समाज महासभा व आदिवासी समाज संघठन के प्रतिनिधिमण्डल में शामिल पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के साथ अमानवीय घटनाएं घट रही हैं उनकी निर्मम हत्या हो रही है, इससे आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं पीड़ित परिवार को उचित न्याय न मिलने पर शासन प्रशासन के खिलाफ आवाज को बुलंद किया जाएगा। बैगा आदिवासी हिरन परते के साथ हुई घटना के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी किया गया है। शासन-प्रशासन से मांग करते है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति आदिवासियों के साथ ना हो ऐसी कार्यवाही की जावे।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुख रूप से ये रहे शामिल
इस दौरान गोंड समाज महासभा सिवनी व आदिवासी सामाजिक संघठनों के पदाधिकारियों में विशेष रूप से अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंदन लाल मर्सकोले, संभागीय अजाक्स उपाध्यक्ष संत कुमार मर्सकोले, गोंड समाज महासभा जिला अध्यक्ष सिवनी चित्तौड़ सिंह कुशराम, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्वेतांक इनवाती, ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी शेर सिंह परते शामिल रहे।