गोंडवाना राज्य चिह्न भेंट कर पीएचई मंत्री का पुष्पगुच्छ से किया स्वागत
आदिवासी जनकल्याण परिषद की ओर केवल प्रसाद परते ने किया स्वागत अभिनंदन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश शासन की कैबीनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपतिया उईके सिवनी जिले के कुरई के ग्राम पीपरवानी में वीरांगना रानी दुर्गावती मड़ावी की प्रितमा का अनावरण कार्यक्रम में आगमन के पूर्व सिवनी जिला मुख्यालय के विश्राम गृह में पहुंची।
इस दौरान उनका सगासमाज के द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। वहीं विश्राम गृह में आदिवासी जनकल्याण परिषद की ओर से केवल प्रसाद परते ने पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उईके का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
वहीं उन्होंने पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उईके को लकड़ी पर उकेरा गया गोंडवाना राज्य चिह्न भी भेंट किया।
मुझे भी 10 और बनवाकर भिजावायें
पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने लकड़ी पर बने गोंडवाना राज्य चिह्न को देखकर केवल प्रसाद परते से बनाने वाले कलाकार की जानकारी भी लिया और उनकी कलाकारी और कलाकृति की प्रशंसा भी किया। केवल प्रसाद परते को पीएचई मंत्री ने यह भी कहा कि गोंडवाना राज्य चिह्न लकड़ी में बहुत सुंदर तरीके से बनाया गया है, इस तरह के मुझे भी 6 और बनवाना है, जिस पर केवल प्रसाद परते ने पीएचई मंत्री को इस तरह के गोंडवाना राज्य चिह्न 10 और बनवाकर भेजने के लिये कहा है।