अधीक्षक पूरी निष्ठा व समपर्ण के साथ छात्रावास व आश्रम का संचालन करें-एस एस मरकाम
अच्छे कार्य करने वाले अधीक्षकों को शाबाशी मिलेगी और लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही
शैक्षणिक गुणवत्ता में प्रगति के लिये अधीक्षक शिक्षक का भी कर्तव्य निभाये
सहायक आयुक्त ने सिवनी जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर दिये निर्देश
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनजाति कार्य विकास विभाग सिवनी के सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने 6 जनवरी 2025 को पदभार संभाला। वहीं उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद जनजाति कार्य विभाग सिवनी कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारियों की बैठक लिया।
वहीं बैठक में शाखा प्रभारियों को सरकार व शासन की योजनाओं की प्रगति के विषय में जानकारी लिया। वहीं जिन शाखाओं की प्रगति शासन की मंशा अनुरूप अपेक्षित नहीं पाई गई उन्हें प्रगति लाने के निर्देश दिये।
वहीं सहायक आयुक्त का कार्यभार संभालने के पश्चात 7 जनवरी 2025 को सिवनी जिले के अंतर्गत समस्त छात्रावास अधीक्षकों की बैठक कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में लेकर उन्हें छात्रावास संचालन में ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभाने के लिये निर्देश दिये।
वहीं छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों का शैक्षणिक गुणवत्ता में प्रगति लाने के लिये अधीक्षकों को प्राथमिकता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये निर्देश दिये। शिक्षक के साथ अधीक्षक का कर्तव्य अच्छे से निभाये। बैठक के दौरान जनजाति कार्य विकास विभाग सिवनी के छात्रावास व आश्रम से संबंधित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
विद्यार्थियों को हमेशा प्रोत्साहित करें
सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने सिवनी जिले के समस्त छात्रावास व आश्रम शालाआें के अधीक्षकोें से कहा कि समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाये। छात्रावास संचालन में समर्पण का होना अति आवश्यक है। हास्टल संचालन के लिये जागरूकता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
आपके अधीक्षक के कार्यकाल में विद्यािर्थयों को उत्साहित करने के साथ साथ प्रोत्साहित भी करें ताकि आपके छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी भविष्य में आईएएस, आईपीएस से लेकर वैज्ञानिक व संवैधानिक उच्च पदों पर विराजमान हो, ऐसा प्रयास आपको अपनी क्षमा के अनुसार करना चाहिये। कर्तव्य के प्रति अपना कार्य किस तरह करना चाहिये इसके लिये सहायक आयुक्त ने कहानी, उदाहरण व प्रमाणिक जानकारी छात्रावास व आश्रम शालाआें के अधीक्षकों को दिये।
शैक्षणिक गुणवत्ता में प्रगति के लिये अधीक्षक के साथ शिक्षक का कर्तव्य निभाये
विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता में प्रगति लाने के लिये समस्त अधीक्षक स्वयं प्रयास करें। अधीक्षक के साथ साथ शिक्षक का कर्तव्य भी आपकों निभाना चाहिये। विद्यािर्थयों का परीक्षा परिणाम बेहतर व अच्छा आना चाहिये इसके लिये आपको भी प्रयास करना होगा।
वहीं आगामी फरवरी माह से 10 वी व 12 वी की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। छात्रावास व आश्रम में विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति का जायजा भी ले यदि विद्यार्थी किसी विषय में कमजोर है तो उस पर विशेष ध्यान देवें। समस्त विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत अच्छा आना चाहिये। छात्रावास में पुस्स्तकालय की समुचित व्यवस्था की जावे। वहीं जहां पर पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है उन्हें विभाग द्वारा राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी।
फर्स्टएड बॉक्स छात्रावासों में हमेशा उपलब्ध रहे
जनजाति कार्य विकास विभाग सिवनी के सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने कन्या शिक्षा परिसर में सिवनी जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षकों से छात्रावास संचालन के लिये शासन के दिशा निर्देशाअनुसार बिंदुबार जानकारी प्राप्त किया और शासन के मंशाअनुरूप छात्रावास संचालन के लिये अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिये। छात्रावास अधीक्षकों की बैठक में सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर फर्स्टएड बॉक्स के संंबंध में दवाईयों सहित अनिवार्य आवश्यक सामग्री हमेशा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं स्वास्थ्य परीक्षण भी समस्त विद्यार्थियों का कराने के निर्देश दिये।
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने बैठक में स्वच्छता को लेकर निर्देश देते हुये कहा कि छात्रावास व आश्रम शालाओं में प्रांगण सहित समस्त कक्षों व शौचालय, स्नानागार, भोजन कक्ष, रसोईघर आदि स्थानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे। छात्रावास व आश्रम शालों में स्वच्छता के लिये अधीक्षक स्वयं प्रयास करें, किसी भी तरह की गंदगी या अस्वच्छता का वातावरण दिखाई नहीं देना चाहिये।
समय समय पर छात्रावास व आश्रम शालाओं का निरीक्षण किया जायेगा। साफ-सफाई के पश्चात कचरा को डस्टबिन में रखा जावे और उनका विनिष्टीकरण भी कराया जावे। वहीं बचे हुये भोजन को नाली या अन्य स्थानों पर न फैंका जावे, उसके लिये अलग से डस्टबिन की व्यवस्था करके बचे हुये भोजन को रखा जाकर उन्हें पशु को खिलाये जाने की व्यवस्था करें। स्वच्छता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी।
मनमर्जी से नहीं शासन के निर्देश व मीनू अनुसार भोजन दिया जावे
छात्रावास व आश्रम शालाओं में भोजन को लेकर सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार व मीनू के आधार पर विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जाये। अधीक्षक अपने मनमर्जी के अनुसार मीनू बनाकर भोजन न खिलाये। भोजन के मामले में छात्रावास व आश्रम शालाओं में रहने वाले विद्यािर्थयों को अपने घर की याद नहीं आना चाहिये, उन्हें घर जैसा स्वादिष्ट व पोष्टिक भोजन मिलना चाहिये। इसके साथ ही शासन ने निर्देश दिये है कि विद्यार्थियों को मिलेट्स जैसे कोदो कुटकी व पोष्टिक आहार दिया जावे। सरकार, शासन व प्रशासन छात्रावासों व आश्रम शालाओं में रहने वाले विद्यार्थियों के पोष्टिक आहार के प्रति संवेदनशील है इसलिये सरकार व शासन के मंशाअनुसार विद्यार्थियों को पोष्टिक भोजन दिया जावे। पोष्टिक भोजन से मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास विद्यार्थियों को बढ़ेगा इस पर विशेष ध्यान अधीक्षक देवे। वहीं खाद्यान्न का उठाव भी समय पर करें।
सामग्री क्रय करते समय भण्डार क्रय नियम का पालन करें
छात्रावास व आश्रम शालाओं में सामग्री क्रय करते समय भण्डार क्रय नियम का पालन अनिवार्य रूप से करें। वहीं अभिलेखा का संधारण भी नियमअनुसार अनिवार्य रूप से किया जावे। शासन द्वारा जिस कार्य के लिये राशि प्रदान की जा रही है उसी कार्य के लिये राशि का व्यय किया जावे। पालक समिति की सहमति से ही सामग्री क्रय किया जावे। छात्रावास व आश्रम में पुरानी अनुपयोगी सामग्री का अपलेखन कराया जाये।
शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जावे और ठण्ड के समय गर्म पानी की व्यवस्था करें
छात्रावास व आश्रम शालाआें में विद्यार्थियों को आरओ का शुद्ध पेय जल के साथ स्नान आदि निस्तार हेतु भी जल की सुविधा अच्छी व आवश्यक रूप से दी जावे। वहीं भोजन बनाने के लिये भी शुद्ध पेयजल का उपयोग किया जावे। छात्रावास व आश्रम में पानी टंकी की सफाई 15 दिनों में अनिवार्य रूप से कराया जावे। शुद्ध पेयजल से शरीर स्वस्थ्य रहता है इसलिये इसका विशेष ध्यान रखें।
स्नानागार में नलों की टोटी सही रहे ताकि पानी की सप्लाई बिना अवरोध के आवे। ठण्ड के समय छात्रावास व आश्रम शालाओं में विद्यार्थियों को स्नान के लिये गर्म पानी की व्यवस्था करने के लिये समुचित व्यवस्था करना अधीक्षकों की जिम्मेदारी है।
किचन गार्डन से मिल सकती है ताजी सबिज्यां
सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने समस्त छात्रावास व आश्रम शालाओं के अधीक्षकों से यह भी कहा कि जिन छात्रावास व आश्रम परिसर में जगह के साथ साथ जहां पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था है वहां पर किचन गार्डन पर विशेष ध्यान दिया जावे ताकि ताजी सब्जी मिल सके। किचन गार्डन पर शासन ने विशेष ध्यान देने के लिये इसलिये निर्देश दिये है ताकि छात्रावास व आश्रम में रहने वाले विद्यार्थी सहित अधीक्षक भी स्वस्थ्य रहे।