बाघ का शिकार विद्युत करेंट लगाकर करने वाले शिकारी पकड़ायें
पेंच मोगली अभ्यारण्य कुरई में ग्राम जीरेवाड़ा सीमा लाईन पर मृत अवस्था में मिली थी मादा बाघ
सिवनी। गोंडवाना समय।
रजनीश कुमार सिंह उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 05 जनवरी 2025 को पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के अंतर्गत परिक्षेत्र पेंच मोगली अभ्यारण्य कुरई में ग्राम जीरेवाड़ा सीमा लाईन पर 01 मादा बाघ अनुमानित आयु लगभग 04 से 05 वर्ष मृत अवस्था में पाई गई थी।
घटना स्थल का मौका मुआयना करने और मृत बाघ का शव परीक्षण करने पर बाघ की मृत्यु विद्युत करेंट लगाकर शिकार किया जाना पाया गया था।
जंगली सुंअर के शिकार के लालच में 11 के.व्ही. विद्युत लाईन से तार बिछाये थे
जिसके उपरांत आरोपियों की तलाश सघनता से की जा रही थी। डॉग स्क्वायड़ एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से दिनांक 08-01-2025 को आरोपियों को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त कर ली गई है। इस घटना में सुनील व0 भीकलाल पन्द्रे उम्र 38 वर्ष जाति ग्वारा साकिन जीरेवाड़ा थाना-कुरई जिला-सिवनी, राजेश ककोड़े व0 हंसलाल ककोड़े उम्र 32 वर्ष जाति गौंड़ साकिन जीरेवाड़ा थाना-कुरई जिला-सिवनी, बकाराम कवरे व0 सुदिया कवरे उम्र 57 वर्ष जाति ग्वारा साकिन जीरेवाड़ा थाना-कुरई जिला-सिवनी, गंगाप्रसाद व0 इतिया कारसर्पे उम्र 42 वर्ष जाति ग्वारा साकिन जीरेवाड़ा थाना-कुरई जिला-सिवनी, तुलसीराम व0 सूरज ककोड़े उम्र 46 वर्ष जाति गौंड़ साकिन जीरेवाड़ा थाना-कुरई जिला-सिवनी ने जंगली सुंअर के शिकार के लालच में 11 के.व्ही. विद्युत लाईन से तार लगाया जाना और उसके फलस्वरूप बाघ की विद्युत करेंट लगने से मृत्यु होने उपरांत, शव को पानी की झोड़ में छुपाने का अपराध करना आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया कर दिया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को 11-01-2025 तक रिमांड पर वन विभाग को सौंपा गया है। जिसमें घटना से संबंधित और भी खुलासा होने की संभवाना है। इस संपूर्ण कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी विलास डोंगरे कुरई, श्री सतीराम उइके वनपाल, श्री शारिक खान वनपाल, श्री शत्रुघन मरकाम वन्पाल, श्री अशोक धुर्वे वनपाल, श्री निमेश उके वनरक्षक, श्री कपिल पटेल वनरक्षक, श्री कमलेश कालोकार वनरक्षक, श्री शंकर भारतीय वनरक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।