Type Here to Get Search Results !

भगवान हीरासुखा पाटलीर का जन्मोत्सव पर प्रधान समाज की युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न

भगवान हीरासुखा पाटलीर का जन्मोत्सव पर प्रधान समाज की युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न 

हरदा में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान के सगाजनों का हुआ समागम 

कार्यक्रम में होनहार खिलाड़ियों व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया 

हरदा। गोंडवाना समय। 

कृषि उपज मंडी समिति हरदा में युवा प्रधान समाज के भगवान हीरासुखा पाटलीर का जन्मोत्सव के अवसर पर प्रधान समाज के युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान के सगाजनों का समागम हुआ।
             


वहीं कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक सगाजनों की उपस्थिति रही। जिसमें समाज के 148 युवा-युवाओं ने अपना परिचय दिया। इस अवसर पर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विधाओं में युवा-युवतियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रदेश और देश के लिए स्वर्ण पदक लाने वाले वालीबाल, बास्केटबाल, खो खो, कबड्डी, जूडो कराटे एवं विभिन्न खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तेलंगाना से आई महिला टीम द्वारा ज्यूबियन नृत्य के कलाकारों द्वारा दी गई 


कार्यक्रम का शुभारंभ धरती के प्रथम संगीत गुरु हीरा सुखा की पूजा (गोगो पाठ) से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुठवाल के.पी.  प्रधान, विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राकेश परते, डॉ. अशोक मर्सकोले पूर्व विधायक निवास एवं कार्यक्रम के प्रमुख अध्यक्ष रमेश मर्सकोले द्वारा की गई।

वहीं तेलंगाना से आई महिला टीम द्वारा ज्यूबियन नृत्य के कलाकारों द्वारा दी गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित 


कार्यक्रम में गणेश जी प्रधान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, बसंत कबाड़ी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती लीलावती मरकाम प्रदेश अध्यक्ष महिला अध्यक्ष, मनीष अंधमान राष्ट्रीय संगठन मंत्री, डॉ. श्याम सिंह कुमरे, पांडुरना से बसंत धुर्वे, भोपाल से श्री संतोष उइके, नवाज पुरम बादामीलाल आहाके बैतूल, डॉ. अशोक मर्सकोले, वानिप हरदा रामभरोस खैर्वे, संजय प्रधान, जयकृष्ण मरकाम, नागेश परते, नानक राम उइके, गौतम धुर्वे, अनिल परते, शुभम इवने, सौरभ दयालुवी, लादूराम धुर्वे, अजय तुमराम, अशोक मस्कोले, ललित प्रधान, दिनेश  प्रधान, महेश दयालु, रेखा मस्कोले, श्रीमती नंदिनी धुर्वे श्रीमती मनीषा उइजे इशिल्पा प्रधान, सुषमा प्रधान, मनुबाई परते, ममता प्रधान, किरण कुमरे, सहित मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान राज्यों के रूप और समाजिक कार्यकर्ता मित्र गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनसिंह दयालु एवं हरपाल धुर्वे ने किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.