Type Here to Get Search Results !

खाद्यान्न परिवहन में लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया गया

खाद्यान्न परिवहन में लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया गया 

कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक संपन्न


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  समय-सीमा बैठक आयोजित हुई।
            


बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खण्‍डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

बैठक में देरी पर पहुंचने को लेकर मंडी सचिव सिवनी को भी नोटिस जारी 


बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने सीएम हेल्‍प लाईन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, विभिन्‍न आयोग से प्राप्‍त शिकायतों, न्‍यायालयीन प्रकरण तथा राजस्‍व महाभियान सहित अन्‍य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
            कलेक्टर सुश्री जैन ने विभागवार सीएम हेल्प लाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुये अपेक्षित निराकरण न करने वाले विभागों के कार्यालय प्रमुखों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को भी धान उपार्जन कार्यों में परिवहन की धीमी गति तथा खाद्यान्न परिवहन में लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह बैठक में देरी पर पहुंचने को लेकर मंडी सचिव सिवनी को भी नोटिस जारी किया गया है।  

अधिकतम लाडली बहनों को योजना से जोडने के निर्देश दिये हैं 

बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के ग्रामवार, वार्डवार आयोजित हो रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिये हैं।
                उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को खाद्य आवंटन तथा वितरण से जुडी सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले की पहल मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभांवित महिलाओं का अटल पेंशन योजना में नामांकन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास को अभियान को गति देते हुए अधिकतम लाडली बहनों को योजना से जोडने के निर्देश दिये हैं।     

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के संबंध में दिये निर्देश 

बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय तथा खण्डस्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले गौरवपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.