गोंड राजा भूपाल शाह सल्लाम की नगरी भोपाल में हुआ गोंड समाज का समागम
पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने हैण्डपंप खनन कराया
भोपाल। गोंडवाना समय।
विगत 5 जनवरी 2025 को प्रतिवर्ष की भांति गोंड समाज महासभा जिला कमेटी भोपाल के द्वारा गोंड समाज परिवार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़ादेव पेनठाना गोल गाँव कोलार रोड भोपाल किया गया।
जिसमें प्रदेश भर से हजारों लोग शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ गोंडी भूमकाओं द्वारा गोंगो पाठ के साथ किया गया और, मंचीय कार्यक्रम , सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद प्रतियोगिता, विधायक निधि से निर्मित बैठक कक्ष का लोकार्पण, आमंत्रित अतिथियों, वरिष्ठ जनों व प्रतिभागियों का सम्मान, परिवार परिचय, आदि कार्यक्रम संपन्न किये गए।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ादेव पेनठाना विकास के लिये 5 लाख की घोषणा किया
मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके द्वारा बड़ादेव पेनठाना गोल गाँव में नवीन हैण्डपम्प खनन कराया गया है। जिसका भी शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने बैठक कक्ष का लोकार्पण किया गया और बैठक कक्ष एवं बड़ादेव पेनठाना विकास के लिए 5.00 पांच रूपए देने की घोषणा की।
पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती ने संगठन का विस्तार करते हुए भोपाल संभाग युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री विनोद कंगाली, (सिहोर निवासी को बनाया, और आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ भोपाल का जिला संरक्षक श्री अनिल मरकाम (एजीएम बीएचईएल भोपाल),को, जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार शोरी (एजीएम बीएचईएल भोपाल) को और नर्मदापुरम संभाग के संभागीय उपाध्यक्ष श्री रामदास वरकड़े जी हरदा निवासी को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रदेश, संभाग जिला, ब्लॉक, ग्राम कमेटी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की विशेष रूप से उपस्थिति रही।