रियान वाटरटेंक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की समय सीमा हुई पूरी, ग्रामीणों का सपना अधूरा
जल जीवन मिशन की परियोजना में चोरी की रेत से हो रहा निर्माण कार्य
सिवनी जिले के उगली क्षेत्र में पानी टंकियों का निर्माण कार्य लंबित
उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के उगली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकियों का निर्माण कार्य लंबित है। यह परियोजना मध्य प्रदेश जल निगम मर्या द्वारा क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
परियोजना की लागत 6749.10 लाख है, जिसमें से 4724.37 लाख नाबार्ड से प्राप्त कर्ज के रूप में है। कार्य की शुरूआत 6 जून 2018 को हुई थी, लेकिन समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद घर-घर पानी की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रियान वाटरटेंक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी चोरी की रेत से निर्माण कार्य कर रहे हैं।
जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें
ग्रामीणों ने सिवनी जिले की संवेदनशील कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से निवेदन किया है कि वे जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य करने वाली रियान वाटरटेंक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
इस परियोजना के तहत सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के उपतहसील उगली के अंतर्गत सरंडी एवं अन्य 85 ग्रामों में जल प्रदाय योजना का कार्य किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और ऊर्जा बर्बाद होती है। उन्होंने कहा कि यदि जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकियों का निर्माण कार्य पूरा हो जाए, तो उन्हें पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इस मामले में कलेक्टर से निवेदन किया गया है जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।