डॉ हीरा धुर्वे आंचलिक लेडी फिल्म के निर्माता हुये सम्मानित
पीएचई मंत्री ने गोंड समाज महासभा के सम्मान पत्र से किया सम्मानित
सिवनी। गोंडवाना समय।
आंचलिक लेडी फिल्म के निमार्ता डॉ. हीरा धुर्वे का उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाज को गौरावांवित करने हेतु कार्य करने पर मध्यप्रदेश शासन की पीएचई विभाग की कैबीनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके केद्वारा गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 20 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कमल मर्सकोले, गोंड समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिसन सिंह परतेती सहित गोंड समाज के अन्य पदाधिकारीगण व सगाजन मौजूद रहे। वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आंचलिक लेडी फिल्म का निर्माण किये जाने की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश शासन की केबीनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने डॉ हीरा धुर्वे की प्रश्ांसा भी किया।
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस की स्थापना किया है
हम आपको बता दे कि डॉ हीरा धुर्वे ने वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस की स्थापना किया है। वहीं इसी के बैनर तले वे मध्यप्रदेश व देश के दलित व आदिवासियों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण के साथ साथ उनकी संस्कृति, परंपरा पर आधारित आंचलिक लेडी फिल्म का निर्माण कर रहे है। जिसका प्रारंभिक चरण प्रांरभ हो चुका है इसके लिये मध्यप्रदेश में आॅडिशन भी प्रांरभ हो गया है। डॉ हीरा धुर्वे के द्वारा फिल्म निर्माण कार्य करने के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया।
फिल्म का निर्माण करना समाज के लिए नया इतिहास भी होगा
आंचलिक लेडी फिल्म के निमार्ता गोंड समाज महासभा सिवनी के गोंडी धर्म सांस्कृतिक प्रकोष्ठ साहित्य के प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भी है। डॉ हीरा धुर्वे समाज के लिए हर वक्त सेवा देते हैं, वहीं फिल्म का निर्माण करना समाज के लिए नया इतिहास भी होगा। आंचलिक लेडी फिल्म राष्ट्रीय स्तर की है जो चार भाषाओं में हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, रिलीज होगी।