Type Here to Get Search Results !

मावा गोण्डवाना पत्रिका का दादा हीरा सिंह मरकाम जी की जयंति के अवसर पर हुआ विमोचन

मावा गोण्डवाना पत्रिका का दादा हीरा सिंह मरकाम जी की जयंति के अवसर पर हुआ विमोचन 

गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक तुलेश्वर मरकाम व अन्य पदाधिकारियों ने किया विमोचन

गोण्डवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया के माध्यम से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया प्रकाशन 

अमरकंटक/मध्यप्रदेश। गोंडवाना समय। 

गोंडवाना रत्न, गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के महानायक दादा हीरा सिंह मरकाम जी की जयंति के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को अमूरकोट (अमरकंटक में )गोण्डवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट, गोण्डवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन, अखिल गोण्डवाना गोण्डी धर्म संस्कृति साहित्य सम्मलेन में विमोचन किया गया। 

आलेख, कविता, पेंटिंग का किया गया है संग्रह 


मावा गोण्डवाना पत्रिका में गोण्डवाना स्टूडेंट यूनियन के सभी स्टूडेंट मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखण्ड, आदि राज्यों द्वारा आलेख, कविता, विज्ञापन, पेंटिंग, आर्ट, का संग्रह किया गया है। 

राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ विमोचन 


मावा गोंडवाना पत्रिका विमोचन गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाली तानाखार के विधायक तुलेश्वर मरकाम, गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी श्याम सिंह मरकाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ केराम, पूर्व राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी अजय प्रताप सिंह, गोण्डवाना सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष झनक धुर्वे, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तिरुमाय प्रीतम पंद्राम, मध्यप्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते, गोंगपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गोंड, गोंगपा युवा मोर्चा प्रदेशप्रवक्ता रायताड़ ऋतू पंन्द्राम एवं पूरा सगा समाज मौजूद रहा। 

जीएसयू के राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी विशेष रूप से रहे मौजूद 


गोण्डवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत कोर्चे, राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रायताड़ वैशाली धुर्वे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रायताड़ अनामिका पुट्टे, जीएसयू प्रदेश अध्यक्ष रायताड़ पुष्पा परस्ते, जीएसयू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद परस्ते, जीएसयू प्रदेश महासचिव सेम परते, जीएसूय प्रदेश महाचिव शिवदीन सलाम, जीएसयू प्रदेश संयोजक दलवीर धुर्वे, जीएसूय प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन भवेदी, शिवेंद्र सय्यम, जीएसयू प्रदेश अध्यक्ष सोनू मरावी, असम प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम नेताम एवं समस्त जीएसयू परिवार मौजूद रहे। 

सृजनात्मक लेखन की अभिरुचि बढ़ाने में योगदान देगी मावा गोंडवाना वार्षिक पत्रिका 


मावा गोंडवाना वार्षिक पत्रिका, अपने विचारों को प्रकट करने की स्पष्टता, शालीनता, प्रखरता व गहनता के लिये ज्ञानार्जन का एक प्रबल पक्ष है। मावा गोंडवाना पत्रिका, गोंडवाना का प्रबल पक्ष को उत्तरोत्तर विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। मावा गोंडवाना के माध्यम से सृजनात्मक लेखन की अभिरुचि गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों को आगे चलकर महान लेखकों एवं पत्रकारों को जन्म देगी। 

पत्रिका के माध्यम से गोंडवाना के चहुँमुखी विकास की जानकारी समाज को होगी 

पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं तथा कलाकृतियों कि मौलिकता, उपादेयता, एवं उसके हर स्तर से विद्यार्थियों को मौलिक सृजन के लिए प्रेरित करेगा एवं विद्यार्थियों के सृजनात्मक एवं रचनात्मक प्रतिभाओं के दर्शन होंगे। मावा गोंडवाना पत्रिका, गोंडवाना आंदोलन का वह दर्पण है, जिसके द्वारा गोंडवाना के चहुँमुखी विकास की जानकारी समाज को होगी।
            इस सबंध में जानकारी देते हुये वैशाली धुुर्वे ने कहा कि मैं, मावा गोंडवाना के संपादकीय दल, गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के युवाशक्तियों के मूल्यवान विचार और गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट को अपनी शुभकामनाएँ देना चाहूँगी, जिन्होंने मावा गोंडवाना के प्रकाशन में अपना अमूल्य योगदान दिया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.