अमर शहीद राकेश ठाकुर को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत पर किया गया नमन
गार्डन का नाम अमर शहीद राकेश ठाकुर के नाम पर रखने दिया प्रस्ताव
भारत माता की आरती के साथ देशभक्ति गीत की दी गई प्रस्तुति
शिव शक्ति मंदिर समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
शहीद राकेश ठाकुर की शहादत के एक वर्ष होने पर 19 जनवरी 2025 को शिव शक्ति मंदिर समिति सिवनी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुये उनके परिवारजनों का सम्मान कार्यक्रम राजपूत कॉलोनी, टेगौर वार्ड स्थित शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में रखा गया।
उक्त कार्यक्रम में शिव शक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारीगण व सदस्यगण सहित शहर के गणमान्य नागरिकगण व पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जिसमें विशेष रूप से डूण्डासिवनी थाना प्रभारी श्री किशोर बामनकर, मातृशक्ति संगठन अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान, टेगौर वार्ड पार्षद सुश्री साक्षी डागोरिया, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र करोसिया, श्री अजय डागोरिया मौजूद रहे।
कर्तव्य का निर्वाह करते हुये अपने प्राण न्योछावार कर शहीद हो गये
हम आपको बता दे कि सिवनी जिले के डूंडासिवनी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग अपराधों में संलिप्त आरोपियों को 18 जनवरी 2024 दिन गुरूवार को रात्रि के समय पकड़ने गई डूंडासिवनी पुलिस पर एक आरोपी ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें प्रधान आरक्षक शहीद राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सिवनी जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के पश्चात वहीं नागपूर में भी उपचार के दौरान प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की शहीद हो गये। वहीं 19 जनवरी 2024 को उनके गृह ग्राम डोभ ब्लॉक केवलारी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। डूंडा सिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर ने अपने दायित्व का निर्वाह करते हुये अपने प्राण न्योछावार कर शहीद हो गये।
धर्मपत्नि का शाल श्रीफल से किया गया सम्मान
शहीद राकेश ठाकुर के पिता श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, माता श्रीमती रामदेवी बाई ठाकुर, पत्नि श्रीमती अर्चना ठाकुर व बच्चे सहित परिवार में भाईयों में सबसे बड़े राजा बाबू ठाकुर, राजेश ठाकुर, यशवंत ठाकुर, तरूण ठाकुर सहित उनका पूरे परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने व परिवार का दु:ख की घड़ी में हौंसला बढ़ाने व ढांढस बंधाने शिव शक्ति मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया गया। इस दौरान शहीद राकेश ठाकुर की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना ठाकुर का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया।
स्कूल में जो शिक्षा प्राप्त किया उसे जीवन में परिलक्षित किया
श्रद्धांजलि सभा में शहीद राकेश ठाकुर को प्राथमिक स्कूल में शिक्षा देने वाले शिक्षक श्री ठाकुर सर भी मौजूद रहे, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि केवलारी ब्लॉक के ग्राम डोभ प्राथमिक स्कूल में छात्र जीवन में शहीद राकेश ठाकुर बड़े ही होनहार व आज्ञाकारी छात्र थे।
उन्हें मेरे द्वारा जो शिक्षा दी गई उन्होंने उसे अपने जीवन में परिलक्षित करके दिखाया। जहां भी मिलते थे चरण स्पर्श कर मेरा आशीर्वाद लेते थे। शहीद राकेश ठाकुर ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिये अपनी शहादत दी है हम उनकी शहादत दिवस पर शत शत नमन करते है।
पुलिस की ड्यृटी के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोेजन में निभाते थे भूमिका
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उदयकांत पटेल ने भी शहीद राकेश ठाकुर के व्यवहार के विषय में उपस्थितजनों कोे अवगत कराया कि कैसे वे अपनी पुलिस की ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन में भी अपनी भूमिका निभाते थे।
वहीं उनके मित्र शिव सनोडिया ने भी उनके मित्रवत व्यवहार की जानकारी भी दिया वहीं उनके घर के पास ही शहीद राकेश ठाकुर कोे गोली लगने की घटना घटी थी यह भी अवगत कराया।
इसके साथ ही डूण्डासिवनी पुलिस थाना से आये पुलिस स्टाफ ने शहीद राकेश ठाकुर की ड्यूटी के दौरान कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला महामंत्री श्री अजय डागोरिया ने कहा कि टेगौर वार्ड से संबंधित पुलिस थाना की समस्या का समाधान कराने में शहीद राकेश ठाकुर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।
बिना आमंत्रण के जरूर पहुंचे और उनके परिवारजनों व बच्चों को सम्मान देंवे
श्रद्धांजलि सभा में मातृशक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान ने कहा कि शौर्य का सम्मान कार्यक्रम में हम देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने के लिये मनाते है। वहीं इस वर्ष का हमारा शौर्य का सम्मान का कार्यक्रम पुलिस के सम्मान पर आधारित था।
अमर शहीद राकेश ठाकुर की शहादत के समय मातृशक्ति संगठन के द्वारा जो मांग प्रमुखत: के साथ उठाई गई थी उसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकार ने पूरा भी किया है।
मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान ने आम जनता से यह भी अपील किया कि अमर शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व सम्मान के कार्यक्रम में वे बिना किसी आमंत्रण के ही जरूर पहुंचे और उनके परिवारजनों व बच्चों को सम्मान देंवे। शहीद होने वाले को हम वापस तो नहीं ला सकते है लेकिन उनके परिवारजनों को हम सम्मान तो दे सकते है। वहीं उन्होंने शहीद राकेश ठाकुर की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये नमन भी किया।
श्रद्धा साहू ने गीत प्रस्तुत किया
अमर शहीद राकेश ठाकुर के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में अपना समय निकालकर पहुंची श्रद्धा साहू ने ऐ मेरे वतन के लोगों, गीत को अपनी मधुर आवाज में सुरीला गीत प्रस्तुत किया। जिसको सुनकर अमर शहीद राकेश ठाकुर की धर्मपत्नि व अन्य उपस्थित लोगों के आंसू निकल आये।
शहीद राकेश ठाकुर की स्मृति में किया गया पौधारोपण
अमर शहीद राकेश ठाकुर की स्मृति में शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में स्थित गार्डन में पौधारोपण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शिव शक्ति मंदिर समिति सिवनी के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने टेगौर वार्ड की पार्षद सुश्री साक्षी डागोरिया के समक्ष यह प्रस्ताव भी रखा कि शिव शक्ति मंदिर के प्रागंण में स्थित गार्डन का नामकरण अमर शहीद राकेश ठाकुर के नाम पर किया जाये। इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया नगर पालिका परिषद के कराये जाने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती की गई। वहीं श्रद्धांजलि सभा के समापन के पूर्व अमर शहीद राकेश ठाकुर के आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।