Type Here to Get Search Results !

छिपकली, पीने के पानी के फिल्टर में तैरती हुई मिली, अधीक्षिका निलंबित

 छिपकली, पीने के पानी के फिल्टर में तैरती हुई मिली, अधीक्षिका निलंबित

आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार विकासखंड कुरई में निरीक्षण के दौरान मिली कमियां

जिला पंचायत सिवनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण


कुरई/सिवनी। गोंडवाना समय। 

छात्रावास व आश्रम अधीक्षिकों की मीटिंग लेकर सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने स्वच्छता के साथ साथ अन्य दिशा निर्देश स्पष्ट शब्दों में दिये थे इसके बाद भी कुछेक आश्रम व छात्रावास अधीक्षक अपनी मनमर्जी से अधीक्षक की ड्यूटी कर रहे है।
                


जिला पंचायत सिवनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवजीवन पवार के द्वारा विकासखंड कुरई के अंतर्गत बरेलीपार आश्रम का निरीक्षण किया गया तो वहां पर आश्रम अधीक्षक के निवास नहीं करने, मीनू आधार पर भोजन नहीं मिलने सहित गंभीर कमियों में पीने के पानी में छिपकली तैरती हुई मिली।

                इसके साथ ही आश्रम के शौचायल व स्नानागार में बल्व के साथ साथ दरवाजे भी सही नहीं मिले। पानी टंकी की सफाई भी नहीं मिली। इस तरह बरेलीपार आश्रम की अधीक्षक श्रीमती कविता बरकड़े के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति अनेक लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। 

रात्रि विश्राम नहीं करती अधीक्षक 


हम आपको बता दे कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2025 को आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार विकासखंड कुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान आश्रम के विद्यार्थियों से संवाद करने पर विद्याार्थियों ने उन्हें बताया गया कि आश्रम में अधीक्षक रात्रि विश्राम नहीं करती है। 

स्नानागार एवं शौचालय में बल्व नहीं पाये गये 

जिला पंचायत सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आश्रम के विद्यार्थी से संवाद करने पर विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि आश्रम में मीनू अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता है। स्नानागार एवं शौचालय में बल्व नहीं पाये गये। 

फिल्टर में छिपकली तैरने वाले पानी का उपयोग करना बताया गया 

जिला पंचायत सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में पीने के पानी के फिल्टर में छिपकली तैरती हुई पाई गई और छात्राओं से पूछे जाने पर उनके द्वारा इसी पानी का सेवन किया जाना पाया गया जो कि अत्यंत खराब स्थिति होना पाया गया। 

पानी टंकी की नहीं होती सफाई 

जिला पंचायत सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में ऊपर पानी की की टंकी है उसने पानी खराब पाया गया। जिससे यह पता चलता है कि टंकी की सफाई समय पर नहीं की जाती है। 

बाथरूम के दरवाजे टूटे पाये गये और रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया 

जिला पंचायत सिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में बाथरूम के दरवाजे टूटे हुये पाये गये। इसके साथ ही मध्यान भोजन/पीडीएस राशन का रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया। 

तत्काल प्रभाव से सहायक आयुक्त ने किया निलंबित 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के निरीक्षण प्रतिवेदन दिनांक 11 जनवरी 2025 के आधार पर श्रीमती कविता बरकड़े अधीक्षिका प्राथमिक शिक्षक आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार विकासखंड कुरई का उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
             सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण व अपील) नियम व प्रावधान अंतर्गत श्रीमती कविता वरकडे (प्राथमिक शिक्षक) अधीक्षिका, आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार विकासखंड कुरई को तत्काल प्रभाव से सहायक आयुक्त जनजाति कार्य सिवनी द्वारा निलंबित किया गया है।
            निलंबन काल अवधि में श्रीमती कविता वरकड़े प्राथमिक शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी, विख कुरई नियत किया गया है। निलंबन काल अवधि में श्रीमती कविता बरकड़े प्राथमिक शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.