Type Here to Get Search Results !

भाजपा की सरकार में पत्रकार को नायब तहसीलदार के सामने उपार्जन केंद्र आॅपरेटर ने मारा थप्पड़

भाजपा की सरकार में पत्रकार को नायब तहसीलदार के सामने उपार्जन केंद्र आॅपरेटर ने मारा थप्पड़

रूमाल उपार्जन केंद्र कम्प्यूटर आॅपरेटर विक्रम ठाकुर ने पत्रकार के साथ की गुण्डागर्दी व मारपीट

गोंडवाना समय संवाददाता के साथ उपार्जन केंद्र कम्प्यूटर आॅपरेटर ने की अभद्रता व मारपीट

शिकायत पर जांच के दौरान नायब तहसीलदार व आरआई के समक्ष गुण्डागर्दी पर उतारू हुये विक्रम ठाकुर

उगली पुलिस ने एनसीआर में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में न्याय पाने के लिये भेजा 


सिवनी। गोंडवाना समय।  

भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले पत्रकार को छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार में सेप्टिक टैंक में दफनाने का काम किया गया। इसी तरह के कारनामें भी भ्रष्टाचार, लूटखसोट, अवैधानिक कृत्य करने वालों के द्वारा भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राज में तो इनकी इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि पत्रकारों के साथ प्रशासन के अधिकारी नायब तहसीलदार के समक्ष ही अभद्रता, गुण्डागर्दी व मारपीट की जा रही है।
             


लोकतंत्र के चौथा हिम्मत को जिस तरह से गड़ाने और दबाने का प्रयास भाजपा की सरकार व राजपाठ में किया जा रहा है वह कांग्रेस की सरकार के समय ईमरजेंसी के समय से भी भयानक स्थिति की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
             

यह उन भाजपाईयों व भाजपा की सरकार चलाने वालों को दिखाई नहीं दे रहा है जो कि ईमरजेंसी का रोना रोते है जबकि लोकतंत्र के चौथा स्तंभ की आवाज को दबाने का सबसे ज्यादा कृत्य तो भाजपा की ही सरकार में किया जा रहा है। 

माया ठाकरे उपार्जन केंद्र प्रभारी व्यापारियों को पहुंचा रही लाभ


केवलारी विधानसभा क्षेत्र में उगली पुलिस थाना व उगली तहसील के अंतर्गत रूमाल उपार्जन केंद्र में खरीदी केंद्र में किसानों के नाम पर आदर्श आजीविका की प्रभारी माया ठाकरे के द्वारा गुण्डगर्दी करने वालों को कम्पयूटर आॅपरेटर की जिम्मेदारी दी गई है। खरीदी केंद्र में किसानों को नियम अनुसार सुविधायें तो उपलब्ध कराने में असमर्थ है। वहीं खरीदी केंद्र में किसानों की आड़ में व्यापारियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। 

व्यापारियों का माल खपाने का चल रहा खेल 


सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत रूमाल उपार्जन केन्द्र का क्रमांक 59237193 में आदर्श आजीविका, पौंड़ी की उपार्जन केन्द्र प्रभारी माया ठाकरे के द्वारा 12 जनवरी 2025 दिन रविवार छुट्टी के दिन भी खरीदी किया जा रहा था।
             इसके साथ ही आदर्श आजीविका स्व सहायता समूह के द्वारा रूमाल उपार्जन केंद्र में व्यापारियों को बारदाने दे दिये जाते हैं। इसके बाद व्यापारी घर से तौलकर धान खरीदी केंद्र रूमाल में लाते हैं अर्थात व्यापारियों की माल खपाने उपार्जन केंद्र में खपाने का खेल चल रहा था। 

उपार्जन केंद्र में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर व एसडीएम से भी किया 


रूमाल उपार्जन केंद्र में की जा रही गड़बड़ी व अनियमितता के संबंध में इसकी सूचना किसानों व क्षेत्रिय लोगों के द्वारा गोंडवाना समय संवाददाता को दी गई थी। जिसकी जानकारी लेने के बाद उक्त गड़बड़ी व अनियमितता की जानकारी से गोंडवाना समय अखबार के विशेष संवाददाता अजय नागेश्वर ने सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन और केवलारी एसडीएम महेश अग्रवाल को भी दिया।

जान से मार दुंगा की धमकी देकर मार दिया थप्पड़ 

वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश के पश्चात 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को ही रूमाल उपार्जन केंद्र में निरीक्षण के लिए उगली के नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राऊत, आर आई श्री नजीर खान व अन्य स्टाफ सहित खरीदी केंद्र पहुंचे।
            जहां पर नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राउत व अन्य स्टाफ जांच की कार्यवाही कर रहे थे और निरिक्षण कर रहे थे। इसी दौरान खरीदी केंद्र में विक्रम ठाकरे जो कि आपरेटर है उन्होंने गोंडवाना समय के विशेष संवाददाता पत्रकार अजय नागेश्वर को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अपनी औकात में रहकर बात कर नहीं तो जान से मार दूंगा। यह कहते हुये नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राउत व आर आई के समक्ष ही पत्रकार अजय नागेश्वर के गाल में थप्पड़ मार दिया। 

पत्रकार के साथ मारपीट की उगली पुलिस ने एनसीआर में दर्ज किया रिपोर्ट 


वहीं पत्रकार अजय नागेश्वर ने उगली पुलिस थाना में जाकर रूमाल उपार्जन केंद्र में कम्पयूटर आॅपरेटर विक्रम ठाकरे के द्वारा की गई अभद्रता, मारपीट की शिकायत किया। जिस पर उगली पुलिस थाना के द्वारा कम्प्यूटर आॅपरेटर विक्रम ठाकरे पर कार्यवाही करते हुये एनसीआर के तहत कार्यवाही धारा 115 (2) और 351(3) के तहत रिपोर्ट लिखकर माननीय न्यायालय की ओर न्याय पाने के लिये जाने की सलाह दी गई है।
                वहीं इस संबंध में जब उगली पुलिस थाना प्रभारी श्री सदानंद गोदेवार से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जैसा उन्होंने बताया उस आधार पर एनसीआर में प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है यदि कोई जान से मारने की धमकी देता है एनसीआर में रिपोर्ट दर्ज करना है। हमारे द्वारा एमएलसी भी कराई गई है। 

हां मेरे सामने पत्रकार को विक्रम ठाकरे ने मारा-नायब तहसीलदार उगली 


वहीं घटना के संबंध में जब उगली नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राउत से गोंडवाना समय संपादक द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हां मेरे सामने ही पत्रकार अजय नागेश्वर के साथ कम्प्यूटर आॅपरेटर विक्रम ठाकरे के द्वारा मारपीट की गई है।
             इस तरह से मारपीट नहीं करना चाहिये था, हम तो जांच की कार्यवाही कर रहे थे। इस दौरान आवेश में आकर कम्प्यूटर आॅपरेटर विक्रम ठाकरे ने अजय नागेश्वर को थप्पड़ मार दिया। मुझे जानकारी मिली है कि इस संबंध में पत्रकार अजय नागेश्वर ने उगली पुलिस थाना में शिकायत दिया है। 

कौन-कौन नेता और भ्रष्ट एसडीओ ने बचाने में अपनी भूमिका निभाया 

किसानों के साथ लूटपाट और उपार्जन केंद्र में व्यापारियों का माल खपाने वाले रूमाल उपार्जन केंद्र के आदर्श आजीविका स्वसहायता समूह के साथ साथ लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकार के साथ गुण्डागर्दी करने के साथ मारपीट करने वाले विक्रम ठाकुर को बचाने के लिये उगली क्षेत्र के कौन कौन नेता और भ्रष्ट एसडीओ के द्वारा क्या भूमिका निभाया गया है और क्यों निभाया गया है इसका खुलासा गोंडवाना समय समाचार के द्वारा किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.