चोरी कर नाले की रेत से ठेकेदार ने भोरगोंदी में पुलिया निर्माण में किया घोटाला
रॉयल्टी विहीन रेत का उपयोग, शासन को राजस्व नुकसान
तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनी रहे
उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम सोनखार के भोरगोंदी में पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शासकीय निर्माण कार्य में रेत की चोरी ने एक बड़ा मामला खड़ा कर दिया है। ठेकेदार खुद नाले से रेत चोरी कर पुलिया बना रहा है, जो कि सरकारी ठेका और रेत बगैर रॉयल्टी वाली है।
क्या अधिकारी और ठेकेदार इस बार भी मामले को दबा पाएंगे ?
इस मामले में और भी गंभीर बात यह है कि इससे पहले भी भोरगोंदी में पुलिया का निर्माण किया गया था। जिसमें भी चोरी की रेत का उपयोग किया गया था। उस समय भी तमाम समाचार पत्रों ने और जनपद सदस्य साकेत राज टेम्भ्रे ने भी आवाज उठाई थी लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की साठ-गांठ के चलते मामला दब गया था। यह मामला अब एक फिर से सामने आया है, और यह सवाल उठता है कि क्या अधिकारी और ठेकेदार इस बार भी मामले को दबा पाएंगे?
रॉयल्टी विहीन रेत का उपयोग किया जा रहा है - साकेत राज टेम्भ्रे
इस संबंध में गोंडवाना समय ने क्षेत्रीय जनपद सदस्य साकेत राज टेम्भ्रे से बात की, तो उन्होंने कहा कि सरकारी निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नाले से रेत की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें रॉयल्टी विहीन रेत का उपयोग किया जा रहा है। इससे पहले भी भोरगोंदी में बनी पुलिया निर्माण कार्य में रेत की चोरी का मामला सामने आया था, लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की साठगांठ के कारण मामला दब गया था।
मिट्टीयुक्त रेत के निर्माण से गुणवत्ता भी हो रही प्रभावित
ठेकेदार द्वारा नाले से मिट्टी युक्त रेत चोरी करने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को तुरंत हटाया जाना चाहिए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा, ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी विहीन रेत का उपयोग करने से सरकार को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनी रहे।