राजकुमार पटले विद्युत ठेकेदार ने बिना अनुमति के कटवा दिया हरे-भरे वृक्ष
बण्डोल वन परिक्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी व विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले की सांठगांठ से हरे वृक्षों की हुई कटाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
वन विभाग अपने नियम कायदे और कानून उन्हीं को और वहीं दिखाता है जहां पर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का कोई फायदा नहीं होता है। वहीं राजकुमार पटले जैसे विद्युत ठेकेदार तो वन विभाग को अपनी जेब में लेकर चल रहे है।
दक्षिण वन मण्डल के तहत बण्डोल वन परिक्षेत्र अधिकारी की मिलीभगत से विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले ने विद्युत खंबा लगाने के साथ साथ तार बिछाने के लिये बिना अनुमति के ही हरे-भरे वृक्षों को काटकर गायब भी करवा दिया है। वहीं इस मामले में राजकुमार पटले विद्युत ठेकेदार का कहना है कि ये सब क्षेत्र के भाजपा नेता और उसके पिता के संरक्षण में हुआ है।
भाजपा नेता व उनके पिता के संरक्षण में कटवा दिया हूं हरे-भरे वृक्ष-राजकुमार पटले
बण्डोल वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की सुरक्षा के लिये नहीं वन को उजाड़ने के लिये भूमिका निभा रहे है। बण्डोल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले ने पेटी में किसी ठेकेदार से विद्युत खंबा लगाने व विद्युत तार लगाने का कार्य लिया है।
वहीं खंबा लगाने में और तार विछाने में वन विभाग के हरे-भरे पेड़ आ रहे थे। विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले ने वन विभाग की बिना अनुमति के ही हरे-भरे वृक्षों की कटाई करवा दिया है। इसके साथ ही चतुराई पूर्वक उक्त पेड़ों को गायब करवा दिया है।
बण्डोल वन परिक्षेत्र के अधिकारी विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले के साथ मिलकर हरे-भरे वृक्षों की चढ़ा रहे बलि
राजकुमार पटले विद्युत ठेकेदार का यह कहना है कि विद्युत तार व खंबा लगाने के लिये हरे-भरे वृक्षों कोे कटवाने के लिये क्षेत्र के भाजपा नेता और उनके पिता ने कटवाया है उनके ही संरक्षण में हरे-भरे वृक्षों को काटा गया है। अब सवाल यह उठता है कि विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले ने भाजपा नेता व उनके पिता के कहने पर पेड़ को कटवा दिया है। वन विभाग व अन्य विभाग की अनुमति क्यों नहीं लिया। वहीं बण्डोल वन परिक्षेत्र के अधिकारी भी आंख बंद करके विद्युत ठेकेदार राजकुमार पटले के साथ सांठगांठ करके हरे-भरे वृक्षों की बलि चढ़ा रहे है।