60 वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा
हरियाणा। गोंडवाना समय।
संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा के किसान नेताओं ने बताया कि इस ऐतिहासिक सत्याग्रह को 2 महीने पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरे देश मे चल रही हैं और दोपहर 12 से 1.30 बजे तक देश भर में किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि तमिलनाडु-कर्नाटक में 70 से अधिक जगहों पर, पंजाब-हरियाणा में सैंकड़ों जगहों पर एवं अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बड़ी मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी।
किसान नेताओं ने कहा कि 13 फरवरी से चल रहा किसान मोर्चा पूर्ण तौर पर किसानों की मांगों पर केंद्रित है और किसी अन्य मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है, यह मोर्चा पूर्ण तौर पर पवित्र है और कोई भी व्यक्ति/ताकत इसे अपवित्र करने का प्रयास न करे।