बहुजन समाज को जगाया और उत्तरप्रदेश जैसे सूबे में 4 बार मुख्यमंत्री बनी
मायावती का 69 वां जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को डॉ आंबेडकर स्मारक तिकोना पार्क में समाजिक परिवर्तन की महानायिका उत्तरप्रदेश की 4 बार की मुख्यमंत्री आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती का 69 वां जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डोमन लाल अहिरवार जिला प्रभारी सिवनी, विशेष अतिथि सुभाष चौधरी जिला प्रभारी सिवनी, बी एल कुमारे पूर्व प्रदेश महासचिव, के एल भलावी, सतीश यादव जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना चौधरी जिला महासचिव, प्रेम चंद साहू जिला सचिव, रामभवन डहेरिया जिला कोषाध्यक्ष, मनोहर डहेरिया जिला व्ही व्ही एफ संयोजक, जिला कार्यकारिणी सदस्य आर टी भगत, सुखचंद बोपचे, रवि मेश्राम विधानसभा प्रभारी सिवनी, जयकुमार डहेरिया विधानसभा अध्यक्ष सिवनी, उमाशंकर मर्सकोले विधानसभा कोषाध्यक्ष सिवनी, दशरथ डहेरिया बसपा नेता सिवनी, राम करन डहेरिया नगर अध्यक्ष, रामसिंह परतें, बरघाट विधानसभा प्रभारी, विपतराम दांदरे, शैलेन्द्र कोसरे, विधानसभा अध्यक्ष केवलारी, चंद्रशेखर गौतम विधानसभा प्रभारी केवलारी, संतोष धुर्वे व्ही व्ही एफ संयोजक केवलारी, काशी राम चौहान बसपा नेता केवलारी छविलाल कमलेशिया विधानसभा उपाध्यक्ष लखनादौन, श्रीमती गीता अहिरवार जनपद सदस्य लखनादौन श्रीमती मीना अहिरवार लखनादौन, अध्यक्षता माननीय लालसिंह नंदौरे जिला अध्यक्ष सिवनी एवं मंच संचालन कैलाश डहेरिया विधानसभा प्रभारी केवलारी ने किया।
बहन कुमारी मायाबती के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में समस्त जिले से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ओ ने बहन कुमारी मायाबती के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने बताया कि जब भारत देश में महिलाएं अपने घरों से रात में छोड़ो दिन में भी नहीं निकल सकती थी उस समय बहन कुमारी मायाबती ने गांव-गली-गली कांशीराम साहब के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कैडर के माध्यम से बहुजन समाज को जगाया और उत्तरप्रदेश जैसे सूबे में 4 बार मुख्यमंत्री बनी।
तो बहन कुमारी मायाबती को भारत देश की प्रधानमंत्री बनाना होगा
बी एल कुमारे ने कहा कि अगर बहुजनों को अन्याय, अत्याचार, शोषण, बलात्कार से मुक्ति पाना है तो बहन कुमारी मायाबती को भारत देश की प्रधानमंत्री बनाना होगा। रवि मेश्राम ने कहा कि अगर बहुजनों को अपनी सत्ता की ताकत का अहसास देखना है तो उत्तरप्रदेश के लोगों से जाकर पूछो कि बहन कुमारी मायाबती के राज में गुंडे-बदमाशों का कैसा हाल था।
वहां के लोग बताएंगे कि भारत देश में आजादी के बाद बहन कुमारी मायाबती का शासन ऐसा था जिसमें गुंडे बदमाश या तो जेल में थे या फिर उन्होंने उत्तरप्रदेश छोड़ दिया था। कैलाश डहेरिया द्वारा बताया गया कि डा बाबासाहेब आंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब की एक मात्र सच्ची वारिश बहन कुमारी मायावती है।