पेंच नहर निर्माण शाखा डी-4 को लेकर कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मण्डल
किसान अक्रोशित पुन: आंदोलन की दी चेतावनी
कलारबांकी/सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पेंच नहर शाखा डी 4 के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कर पानी छोड़े जाने हेतु 15 जनवरी 2025 को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी से की चर्चा एवं पेंच नहर शाखा डी-4 के अंतर्गत कलारबांकी माइनर, बजरवाड़ा माइनर, खिरखिरी माइनर के अपूर्ण कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
लिखित आश्वासन दिया गया था
जिसमें विगत माह 26 दिसंबर 2024 को क्षेत्र के लगभग 42 गांवो के किसानों ने नेशनल हाईवे फिल्टर प्लांट बंडोल में धरना प्रदर्शन किया था जिसमे पेंच नहर के अधिकारी ईई और एसई के द्वारा संयुक्त लिखित आश्वासन दिया गया था कि वर्तमान में वैकल्पित व्यवथा हेतु 15 से 20 दिनों में क्षेत्र के पिपरिया डैम और बोथिया डैम में पानी छोड़ दिया जाएगा।
जिससे उक्त डेमो से रेंगा नाला एवं गधेड़ी नाला में पानी छोड़ा जाएगा। जिससे क्षेत्र के बहुत से किसानों को फायदा हो जाएगा। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई समय सीमा में केवल 4 से 5 दिनों का समय शेष बचा है। पानी छोड़ना तो दूर अभी कार्य ही कछुआ चाल से चल रहा है। जिससे क्षेत्र के किसान बहुत ही अक्रोशित है।
किसान प्रतिदिन अलग अलग टोली में नहर के कार्य का निरीक्षण कर रहे है
प्रतिनिधि मंडल ने आगे अवगत कराया की पूर्व में भी इनके द्वारा वर्ष 2022 से आज तक 3 बार कार्यपूर्णता के लिए लिखित आश्वासन दिया जा चुका है। विगत माह हुए धरना प्रदर्शन में अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लिखित आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया गया था।
प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया कि आपके समक्ष लिखित आश्वासन दिया गया था कि 15 से 20 दिनों में पानी छोड़ दिया जाएगा। इसलिए हम क्षेत्र के किसानों की और से आपसे उक्त निर्माण कार्य की जानकारी से अवगत कराने के लिए एवं कार्य पूर्ण कर शीघ्र पानी किसानों को दिया जाए। ऐसा आप से निवेदन करते हैं आगे अवगत कराया गया की क्षेत्र के किसान प्रतिदिन अलग अलग टोली में नहर के कार्य का निरीक्षण कर रहे है।
किसान पुन: आंदोलन के लिये बाद्धय होंगे
यदि तय समय सीमा में पानी नही दिया जाता हैं तो किसान पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। किसान प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति टेकराम वरकड़े जिला पंचायत सदस्य, रामनाथ राय, दिलीप राय, भरत इनवाती, विवेक राय, प्रह्लाद सिंह धुर्वे, मोनू राय, देवीदीन राय, तुलाराम डहेरिया, नीरज राय, तरुण राय, संदीप राय।