19 जनवरी को सिवनी में होगा आंचलिक लेडी फिल्म का आॅडिशन
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म आंचलिक लेडी
आॅडिशन के लिये पंजीयन कराना होगा अनिवार्य
सिवनी। गोंडवाना समय।
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने फिल्म आंचलिक लेडी निर्माण का शुभारंभ बीते 5 जनवरी 2025 कोे हुआ था। जहां आंचलिक लेडी फिल्म के डायरेक्टर के आर रेड्डी और संगीत निर्देशक आदित्य गौर, डायलॉग राईटर आदेश के अर्जुन होंगे।
उक्त जानकारी देते हुये डॉ हीरा धुर्वे वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के संचालक ने बताया कि आंचलिक लेडी फिल्म में कलाकारों का चयन करने के लिये आॅडिशन का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार कोे सिवनी जिला मुख्यालय मोती महल लॉन, बरघाट रोड, डूण्डासिवनी में रखा गया है।
आॅडिशन में चयन करने के लिये निर्णायक मुंबई, साउथ फिल्मी दुनिया से फिल्म निर्माण कार्य क्षेत्र से जुड़ी हुये लोग मौजूद रहेंगे।
पंजीयन के लिये इन सपंर्क कर सकते है
आंचलिक लेडी फिल्म में अभिनय करने के लिये इच्छुक कलाकार आॅडिशन देने के लिये अपना पंजीयन करवा सकते है। इसके लिये उन्हें पंजीयन कराने के लिये आप 7771860025-इंजी. गुलशन मड़ावी, 9131660651-राजेन्द्र मरकाम के नंबर पर संपर्क कर सकते है। दिनांक 18 जनवरी 2025 तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन के संंबंध में अधिकृत जानकारी के लिये आप उपरोक्त नंबरों पर ही संपर्क कर सकते है।