गोंड समाज महासभा उगली सर्किल कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
गोंडी कैलंडर 2025 का भी किया गया वितरण
उगली। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा उगली सर्किल कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया और गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रकृति शक्ति फड़ापेन के छाया चित्र समक्ष गोंगों कर बैठक का शुभारंभ पूर्व सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री मेहतर सिंह उइके की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद परते, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री महेंद्र परते सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैठक में सर्किल कमेटी उगली को सामाजिक न्याय हेतु प्राप्त आवेदन का वाचन कर आवेदक, अनावेदक पक्ष को सुना गया और दोनों पक्षों को सुलह समझाईश देकर समस्या का निराकरण किया गया।
इसके अलावा, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ सर्किल कमेटी उगली के अध्यक्ष पद पर श्री ऐन सिंह इरपाची (टकटुआ) को एवं सचिव के पद पर श्री महेश मर्सकोले (सुआ) निवासी को नियुक्त किया गया।
समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, जिनमें सर्किल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद परते, सचिव देवेन्द्र उइके, उगली सेक्टर अध्यक्ष सहतलाल सरुते, सचिव शेर सिंह मरावी, सरेखाकलां सेक्टर अध्यक्ष चेतन सिंह परते, सचिव नरेन्द्र उइके, पांडिया छपारा अध्यक्ष शाह सिंह उइके, सचिव राधेश्याम उइके, सरेखाकलां ग्राम अध्यक्ष बलवंत भलावी, सचिव शिवप्रसाद परते शामिल हैं। साथ ही, गोंडी कैलंडर 2025 का वितरण भी किया गया।