भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री कॉलेज आॅफ एक्सीलेंस सिवनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश शासन के निदेर्शानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ 2024-25 का आयोजन दिनांक 12 व 13 दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रधानमंत्री कॉलेज आॅफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनी के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अजय बाबा पाण्डेय मुख्य अतिथि व प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग एवं वरिष्ठ प्राध्यपकों की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन हुआ।
भाषण, निबंध प्रतियोगिता में इन्हें मिला स्थान
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ 2024-25 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं कार्यक्रम में जिले की 09 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय सम्मिलित हुए। जिसमें विभिन्न विधाओ में भाग लेते हुये प्रतिभागियों को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वंदना दर्शनिया कुरई महाविद्यालय, द्वितीय कु. शिखा साहू कन्या महाविद्यालय सिवनी, तृतीय अमन कुमार नामदेव पी.जी. कॉलेज सिवनी एवं निबंध प्रतियोगिता प्रथम सृष्टि रजक पी.जी. कॉलेज सिवनी, द्वितीय धनेश्वरी गजभिये कन्या महाविद्यालय सिवनी, तृतीय ऋचा मिश्रा विधि महाविद्यालय सिवनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शुभांगी पाठक कन्या महाविद्यालय सिवनी, द्वितीय कंचन मानेश्वर लखनादौन महाविद्यालय, तृतीय मीना तेकाम पी.जी कॉलेज सिवनी एवं प्रश्न मंच विधा में केवलारी महाविद्यालय के मुस्कान खान सुमन तिवारी विकाश जंघेल प्रथम सुहानी सनोडिया, कीर्ति जंघेला, अंबिका मिश्रा, पी.जी. कॉलेज सिवनी द्वितीय तथा कुरई महाविद्यालय से खुशी डहरवाल, रानी हरिनखेडे, हर्षिता यदुवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकल व समुह नृत्य में इन्हें मिला स्थान
वहीं एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राची ताराम पीजी कॉलेज सिवनी व द्वितीय स्थान कन्या महाविद्यालय की छात्रा महक कोरचे को प्राप्त हुआ। वहीं समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान संदीप उइके एवं साथी पीजी कॉलेज सिवनी व द्वितीय स्थान कन्या महाविद्यालय के सोनाली उइके एवं साथी एवं तृतीय स्थान में घंसौर महाविद्यालय के समूह बम्लेश्वर अयाम व साथी को प्राप्त हुआ।
एकल व समुह लोक गीत गायन में इन्होंने प्राप्त किया स्थान
इसी तरह एकल लोक गीत-गायन में प्रथम स्थान रितिका सोनी पीजी कॉलेज सिवनी व द्वितीय स्थान केवलारी महाविद्यालय की छात्रा सेनू सराठिया व तृतीय स्थान नंदिनी गेढ़ाम कन्या महाविद्यालय सिवनी को प्राप्त हुआ एवं समूह लोक गीत-गायन में प्रथम स्थान रक्षा राहंगडाले एवं साथी पीजी कॉलेज सिवनी व द्वितीय स्थान लखनादौन महाविद्यालय का समूह कामेक्षा झारिया एवं साथी ने प्राप्त किया।
चयनित प्रतिभागी जबलपुर में सहभागिता करेंगे
उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सुश्री सारिका समरीत, श्रीमती खुश्बू सोनी, श्रीमती ऋतु दहीकर ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। विजेता प्रितभागियों को पुरूस्कृत करते हुये एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रविशंकर ने सभी विजेता प्रतिभागीयों को शुभकामनायें प्रेषित की है। उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन उपरांत जिला नोडल अधिकरी डॉ श्यामसिंह राहंगडाले ने सभी के सहयोग हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय के दल प्रभारी, विधा प्रभारी व प्रतिभागियों के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आगामी चरण में संभाग स्तरीय गतिविधियों में चयनित प्रतिभागी जबलपुर में सहभागिता करेंगे।