ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य की जांच करने जनपद सदस्य ने जनपद अध्यक्ष को लिखा शिकायत पत्र
छपारा। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगई रैयत में नाली निर्माण कार्य, सी सी सड़क निर्माण कार्य किया गया है, जिसमें तकनीकि व गुणवत्ता का अभाव है। उक्त आशय की शिकायत निलेश मर्सकोले जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 3 ने छपारा जनपद अध्यक्ष सदम सिंह बरकड़े को लिखे शिकायत पत्र में किया है।
उपयंत्री और सचिव की मिलीभगत से शासन की राशि हो रहा दुरूपयोग
जनपद सदस्य निलेश मर्सकोले ने बताया कि तकनीकी स्वीकृति का साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया, जिसमें पता भी नहीं चल पाता है कि किस मद से शासन की कितनी राशि से काम स्वीकृत किया गया हैं। वहीं उपयंत्री और ग्राम पंचायत सचिव की मिली भगत से शासन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
सभा मंच में लीपापोती
इसी तरह लगभग ढाई साल से विधायक निधि से स्वीकृत सभा मंच का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। वर्तमान में जो कार्य सभा मंच का किया गया है, उसमें दरारें आ गई है। इस तरह से उपयंत्री और सचिव के कारण ग्राम पंचायत में गुणवत्ता से कार्य नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जनपद पंचायत अध्यक्ष से जांच करवाने की जान अपेक्षा जनपद सदस्य ने व्यक्त किया है।
जनपद अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, सीईओ व कलेक्टर से करायेंगे जांच
वहीं उक्त शिकायत प्राप्त होने पर छपारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष सदम सिंह बरकड़े ने गत दिनों ग्राम पंचायत गंगई रैयत पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क किया। इसके साथ ही उपरोक्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत सीईओ और जिला कलेक्टर से इसकी जांच करायेंगे ।