विधायक दिनेश राय पर मारपीट की घटना को लेकर कानूनी कार्यवाही कराने कांग्र्रेस ने सौंपा ज्ञापन
पेंच नहर के अधिकारी कर्मचारी के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने सिवनी विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच नहर कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी से गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करने वाले दिनेश राय मुनमुन राय पर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस कमेटी सिवनी जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को लखनवाड़ा थाने के ग्राम पलारी में पेंच नहर मरम्मत कार्य कर रहें, जल संसाधन (सिंचाई) विभाग के सेवानिवृत्त एस.डी.ओ. राजेन्द्र डेहरिया, जो कि सी.ई. ए. के. डेहरिया के आदेश पर अमले की कमी को दृष्टिगत रखते हुए सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादन हेतु बिना मानदेय के नहर मरम्मत कार्य करा रहें थे।
लखनवाड़ा थाना में दी है शिकायत
नहर मरम्मत कार्य करते समय दिनेश राय मुनमुन और उनके कुछ समर्थकों ने कार्य स्थल जाकर राजेन्द्र डहेरिया, महेन्द्र कुलश्रेष्ठ और वहाँ कार्यरत मजदूरों को गाली गलौच कर उनके साथ मारपीट की जिसकी शिकायत राजेन्द्र डहेरिया द्वारा लखनवाड़ा थाने में की गई। पुलिस द्वारा अभी तक दिनेश राय मुनमुन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ हीं जिला पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।
अधिकारियों की पूजा रचने, अगरबत्ती लगाने नहर कार्यस्थल पर जा रहें है
दिनेश राय मुनमुन द्वारा पूर्व सुनियोजित ढंग से शासकीय कर्मचारी पर हमला किया गया है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद उनके साथियों द्वारा फेसबुक पर यह कहाँ गया कि हम कुछ अधिकारियों की पूजा रचने, अगरबत्ती लगाने नहर कार्यस्थल पर जा रहें है, जिसकी प्रति संलग्न है।
छोटे-छोटे कार्यों का वीडियों फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दिनेश राय मुनमुन ने उस समय सभी के मोबाइल बंद करा दिये। यही कारण है कि उक्त मारपीट घटना स्थल की कोई फोटो वीडियों नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि दिनेश राय मुनमुन द्वारा मारपीट पूर्व नियोजित थी।
2016 के मामले में आज तक चालान नहीं हुआ पेश
राजनैतिक रूप से प्रभावशाली होने के कारण पुलिस प्रशासन दिनेश राय मुनमुन पर कार्यवाही करने से डरता है। इसके पूर्व में भी 15 अगस्त 2016 को स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्राम लखनवाड़ा थाना अन्तर्गत ग्राम दतनी में एक आदिवासी के साथ जातिगत गाली गलौच कर जान से मारने की उनके द्वारा धमकी दी गई थी। जब एजेके थाने में दिनेश राय मुनमुन के विरूद्ध अपराद्ध कमांक 05/2016 धारा 294,295, भादवि, 3 (1) द ध (3) (वी ए) एस.सी. एस.टी. एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लेकिन विधायकी का रौब दिखाते हुए दिनेश राय ने आज तक चालान पेश होने नही दिया।
विधायक व उनके समर्थकों पर कार्यवाही की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि सिवनी विधायक दिनेश राय पर शासकीय अधिकारियों के साथ मारपीट गुंडागर्दी, गाली गलौच करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं सेवानिवृत्त एसडीओ राजेन्द्र डहेरिया द्वारा लखनवाड़ा थाने में की गई शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज की जाये एवं पूर्व में लंबित प्रकरण कमांक 05/2016, धारा 294. 295 भा.दवि 3(1) द ध (3) वी ए एस.सी. एस.टी. एक्ट के तहत चालान पेश करने की कार्यवाही शीद्य पूर्ण की जाय, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सकें।
देखें वीडियो -