लोकेश डेहरिया जिला अध्यक्ष व गोपाल डेहरिया अतिरिक्त जिला अध्यक्ष बने
मेहरा डेहरिया समाज समिति छिंदवाड़ा ने सर्वसम्मिति से लिया निर्णय
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
डेहरिया मेहरा समाज समिति छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष श्री लोकेश डेहरिया को बनाया गया है।
वहीं डेहरिया मेहरा समाज समिति छिंदवाड़ा के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष के पद पर श्री गोपाल डेहरिया को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया है।
श्री लोकेश डेहरिया व श्री गोपाल डेहरिया दोनो ही डेहरिया मेहरा समाज के विकास हेतु सामाजिक संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य चुके है व अनुभवशील है।
श्री लोकेश डेहरिया को जिला अध्यक्ष व श्री गोपाल डेहरिया को अतिरिक्त जिला अध्यक्ष बनाये जाने सामाजिक बंधुगणों द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी गई है।
सामाजिक बंधुगणों ने श्री लोकेश डेहरिया व श्री गोपाल डेहरिया से यह भी आशा व्यक्त किया है कि दोनों अपनी सहभागिता से समाज संगठन को और मजबूत करते हुए समाज सेवा में नये आयाम स्थापित करेंगे।