Type Here to Get Search Results !

गोंडी भूमका प्रकोष्ठ की बैठक माल्हनवाड़ा पेनठाना में संपन्न हुई

गोंडी भूमका प्रकोष्ठ की बैठक माल्हनवाड़ा पेनठाना में संपन्न हुई 

गोंड समाज महासभा नरसिंहपुर जिला के तत्वाधान में हुई बैठक


गाडरवाड़ा/नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। 

रविशंकर उइके जिला अध्यक्ष गोंडी भूमका प्रकोष्ठ नरसिंहपुर ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 25 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को ग्राम माल्हनवाड़ा, तहसील गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव 750 दादा तिरु. रामगोपाल उईके की गरिमामय उपस्थिति में गोंडी भूमका प्रकोष्ठ बड़ा देव ठाना समिति मालहनवाड़ा में भव्य बैठक संपन्न की गई।

हमें गाँव-गाँव ग्राम कमेटी बनाकर समाज को जोड़ने का कार्य करना होगा 


बैठक में गोंड समाज के सगाजनों एवं क्षेत्रीय गोंडी भूमका, पढियार आदि की उपस्थिति में गोंड समाज में गोंडी भूमका का क्या योगदान होना चाहिए और गोंड समाज महासभा से जुड़कर कार्य करने पर गोंडी धर्म, भाषा संस्कृति, संस्कार, रुढ़ी प्रथा, परंपरा और इतिहास को कैसे संरक्षित किया जा सकता है।
                इसके बारे में प्रदेश सचिव ितरु रामगोपाल उइके एवं जिला अध्यक्ष रविशंकर उइके गोंडी भूमका ने विस्तार से बताया और आगे कहा कि हमें गाँव-गाँव ग्राम कमेटी बनाकर, सदस्यता अभियान चलाकर, समाज को जोड़ने का कार्य करना होगा। 

तालमेल बनाकर साथ मिलकर काम करना है 


गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश एक गोंड जाति का जातिगत संगठन, राजनीतिक संगठन नहीं है। हमें प्रदेश कमेटी के मार्गदर्शन और संगठन के उद्देश्य को पूरा करने सभी कमेटी प्रकोष्ठ से तालमेल बनाकर साथ मिलकर काम करना है और गोंड समाज के पहचान, मान सम्मान और स्वाभिमान को बचाएं रखना है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.