विधायक दिनेश राय के खिलाफ अधिकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
छिंदवाड़ा में 6 दिसंबर को देंगे ज्ञापन
पेंच व्यपवर्तन परियोजना के इंजीनियर पर हुये हमले के विरोध में अधिकारी/कर्मचारी लामबंद
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
पेंच व्यपवर्तन परियोजना में कार्यरत अभियंता श्री राजेन्द्र डेहरिया द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि दिनांक 04 दिसंबर 2024 को पेंच व्यपवर्तन परियोजना की सिवनी शाखा नहर की आर.डी. 36.00 कि.मी. पर क्षतिग्रस्त एक्वाडक्ट के सुधार का कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा था।
उक्त कार्यस्थल पर सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन एवं उनके साथ आए लोगों के द्वारा एजेंसी के साईट इंजीनियर एवं विभाग के अभियंता श्री राजेन्द्र डेहरिया के साथ मारपीट एवं गालीगलौच की गयी। इसके साथ ही फोन पर मुख्य अभियंता श्री अशोक डेहरिया के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया एवं धमकी दी गयी।
कार्यवाही नहीं हुई तो फील्ड में नहीं करेंगे कार्य
उक्त संबंध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों एवं जल संसाधन विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आकस्मिक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें दिनांक 06 दिसंबर 2024 को कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन देने संबंधी निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रकरण में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की जावेगी। कार्यवाही न होने की दशा में फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में कार्य करने हेतु बाध्य नहीं होगें।