पेनवासी सेवकराम मड़ावी की स्मृति में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
घाटकोहका, विकासखंड कुरई में क्षेत्रिय ग्रामीणों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आयोजन
कुरई/घाटकोहका। गोंडवाना समय।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम घाटकोहका, तहसील कुरई, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) में पेन वासी सेवकराम मड़ावी जी (इंस्पेक्टर) जिनकी स्मृति में 12 वीं पुण्यतिथि एवं स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 16 दिसंबर 2024 एवं 17 दिसंबर 2024 को दिन में कबड्डी प्रतियोगिता एवं रात्रि में सामाजिक सांस्कृतिक जनजाति जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन्होंने कार्यक्रम में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम में गोंडी सिंगर रायताड़ प्रियांशी भलावी, जबलपुर, गोंडी दर्शन डांस ग्रुप, अमरवाड़ा, गोंडी गीत गायक कोयतुड़ लखमीशाह नवरेती जी जिला छिंदवाड़ा एवं लिटिल स्टार डांस ग्रुप घाटकोहका, रायताड़ दीपिका वाड़िवा, जिला सिवनी द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में 27 टीमों ने लिया भाग
इसके साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया।
जिसमें लगभग 27 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता, शिवा जी रायफल क्लब चुटका जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) को पुरस्कार राशि 10750, द्वितीय विजेता खेल युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा पुरस्कार राशि 5750, तृतीय विजेता सांई राम क्लब बकोड़ी जिला सिवनी पुरस्कार राशि 3750 दिया गया है।