बीजाटोला ने भीकेवाड़ा को फाईनल हराकर ट्रॉफी जीती
भीकेवाड़ा क्रिकेट टूनार्मेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ
सुनेश शाह उइके, संवाददाता
परसवाड़ा। गोंडवाना समय
बीजाटोला परसवाड़ा टीम ने फाइनल मैच में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री बलराम उइके ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ मैदान में टास कराते हुए फाइनल खेल का शुभारंभ किया।
जिसमें बीजाटोला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भीकेवाड़ा टीम को 10 ओवरों में 135 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए भीकेवाड़ा टीम ने 10 ओवरों पर 8 विकेट गंवाकर 87 रन ही बना पाई। वहीं बीजाटोला परसवाड़ा ने मैच को अपने कब्जे में कर लिया।
खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
इसके साथ ही पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में उपविजेता टीम भीकेवाड़ा को श्रीमती सरोज वाडीवा सरपंच ग्राम पंचायत भीकेवाड़ा ने ट्रॉफी तथा 5 हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया। प्रथम विजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि श्री बलराम उइके ने ट्रॉफी तथा 11 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। शुरू से लेकर अंतिम तक बेहतरीन बल्लेबाज करने वाले बीजाटोला परसवाड़ा टीम के खिलाड़ी एस पटले को मैन आॅफ द मैच तथा भीकेवाडा से फाइनल मैच में अच्छी बालिंग करने वाले अजीत सैयाम को मैन आॅफ द सीरीज के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
असली खिलाड़ी वहीं होता जो मैदान में जलवा दिखाए
अजीत सैयाम एवं एस पटले को अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। साथ ही श्रीमति सरोज वाडीवा सरपंच ग्राम पंचायत भीकेवाडा ने सभी खिलाड़ियों तथा आयोजक टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी नौजवान खिलाड़ी अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में इसी तरह मैदान अच्छा खेल दिखाकर मैच को रोमांचक बना दें। उन्होंने कहा कि असली खिलाड़ी वहीं होता जो मैदान में जलवा दिखाए। मेरी ओर से विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
खेल जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करते हैं
श्री बलराम उइके विधायक प्रतिनिधि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह क्रिकेट का खेल है, अगर आप हारते हैं तो आप उठ खड़े हो जाते हैं, धैर्य रखते हैं और फिर दोबारा प्रयास करते हैं। खेल चाहे कोई भी हो, वह मानव के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाता है।
खेल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत और केंद्रित रखते हैं। खेल जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करते हैं और हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। बीजाटोला परसवाड़ा क्रिकेट टीम को शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं। यह जीत टीम के अथक प्रयास और शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है सभी खिलाड़ियों की लगन, खेल भावना और कौशल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आप सभी आने वाले समय में परसवाड़ा क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे व निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएंगे।
ये रहें उपस्थित
श्री बलराम उइके विधायक प्रतिनिधि परसवाड़ा, श्रीमती सरोज वाडीवा सरपंच ग्राम पंचायत भीकेवाड़ा़, श्री कृष्ण कुमार वाडीवा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भीकेवाडा़, सुनेश शाह उइके युवा पत्रकार, समाजसेवी भीकेवाड़ा़, श्री कृष्णकुमार मेरावी मोबलाइजर पति, श्री संतोष अरमो, श्री धनीराम ग्वाले, किक्रेट टीम से खिलाड़ी हर्षित टेंभरे, रविन्द्र उइके, गुलशन उइके, जितेन्द्र मरकाम, सुनेश शाह उइके, अजीत सैयाम, सुनील, हनवत, राकेश, धर्मेंद्र, विनीत, जगदीश, बिट्टू, जितेन्द्र, देवसिंह, रोहित, नरेंद्र, इंद्रकुमार, राजेश, सागर, अजय, चैनसिंह, सुमित, मोहन, राजवीर आदि सहित लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत भीकेवाड़ा के सभी वरिष्ठ जनों एवं युवाओं के विशेष सहयोग से 10 दिवसीय किक्रेट टूनार्मेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।