पायली पंचायत के बामनवाड़ा स्कूल में बाऊंड्रीवाल में हो रहा घटिया निर्माण
जनपद अध्यक्ष छपारा सदम सिंह बरकड़े ने की जांच की मांग
छपारा। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पायली के अंतर्गत ग्राम बामनवाड़ा शासकिय प्राथमिक शाला बामहनवाड़ा में बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे तकनीकी स्वीकृति एवं किस मद से निर्मित किया गया है इसकी जानकारी ग्रामीणों को पारदर्शिता के साथ नहीं मिल रही है। वहीं निर्माण भी गुणवत्ता विहिन कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य से संंबंधित उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत सचिव व ठेकेदार की मिली भगत से शासन प्रशासन राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। जनपद पंचायत अध्यक्ष सदम सिंह बरकड़े को मिली शिकायत के बाद उनके द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटिया स्तर का निर्माण कार्य को देखा व इस संबंध में उच्च अधिकारियों से जांच कराने की बात कहा है।