साक्षी डेहरिया का प्रशिक्षण अधिकारी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में हुआ चयन
उपलब्धी पर दी गई हार्दिक बधाई व शुभकामनायें
लखनादौन। गोंडवाना समय।
श्री मनोहर लाल डेहरिया रिटा. प्राचार्य एवं भूतपूर्व नवनीत मेहरा डेहरिया समाज समिति ब्लॉक लखनादौन के सचिव की भतीजी एवं श्री रवि डेहरिया गवर्नमेंट इंजीनियर की सुपुत्री कु. साक्षी डेहरिया मेक्निकल इंजिनियर का चयन प्रशिक्षण अधिकारी का तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग पोस्ट पर चयन हुआ है।
इन्होंने मध्यप्रदेश में मेरिट में प्रथम स्थान यूआर केटेगरी से हासिल किया है। साक्षी डेहरिया की इस उपलब्धी पर उन्हें हीरालाल डेहरिया ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नवनीत मेहरा डेहरिया समाज समिति ब्लॉक लखनादौन जिला सिवनी जिला उपाध्यक्ष मेहरा समाज महासंघ जिला सिवनी सहित नवनीत मेहरा डेहरिया समाज समिति ब्लॉक लखनादौन एवं मेहरा समाज महासंघ जिला सिवनी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।