राज्य कर्मचारी संघ घंसौर का चुनाव निरस्त-मनीष मिश्रा
घंसौर। गोंडवाना समय।
घंसौर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ घंसौर का चुनाव निरस्त कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी ब्लॉक संयोजक मनीष मिश्रा द्वारा दी गई है। ज्ञात हो कि जिला संयोजक द्वारा विगत दिनों चुनाव हेतु ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी दी गई थी।
जिन्हें सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को साथ लेकर संघ का गठन किया जाना था परंतु कूट रचित तरीके से आरसीएम की बैठक आयोजित कर संघ से संबंध नहीं रखने वाले लोगो ने बिना संयोजक की सहमति के गठन कर लिया गया है। जिसमें अन्य विभागों को भी दरकिनार किया गया है। गठन में नियमो व निदेर्शो की अवहेलना की गई है क्योंकि गठन की अधिसूचना संयोजक द्वारा जारी नहीं की गई थी।