Type Here to Get Search Results !

विनोद सतनामी व पुरूषोत्तम उईके के साथ बलराम तिवारी व उसके परिजनों ने की मारपीट

विनोद सतनामी व पुरूषोत्तम उईके के साथ बलराम तिवारी व उसके परिजनों ने की मारपीट 

दलित आदिवासी खेतीहर मजदूर के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग 

बलराम तिवारी, अंशुल तिवारी, हिमांशू तिवारी, प्रवेश तिवारी पर कार्यवाही की मांग 

सुरेश साहू किसान व उसकी पत्नि व बच्चे के साथ भी किया मारपीट 

बण्डोल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मारबोड़ी का है मामला


सिवनी। गोंडवाना समय। 

सिंचाई के लिये पाईप ले जाने और शासकीय जमीन पर सिंचाई के लिये मोटर जमाने के लिये गड्डा खोद रहे किसान सुरेश साहू, उसकी पत्नि व बच्चे के साथ बलराम ितवारी व उसके परिवारजनों ने मारपीट किया। इसके साथ ही पास ही खेत में मजूदरी का कार्य करने वाले विनोद सतनामी और पुरूषोत्तम उईके के साथ भी मारपीट किया।
            


इस संबंध में बण्डोल पुलिस थाना में 21 दिसंबर 2024 को रात्रि में विवाद के पश्चात पीड़ित सुरेश साहू व उसका परिवार और विनोद सतनामी व पुरूषोत्तम उईके सहित गांव के लोग बण्डोल पुलिस थाना बलराम तिवारी व उसके परिवारजनों पर कार्यवाही कराने के लिये गये थे। बण्डोल थाना में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते सुरेश साहू के द्वारा सी एम हेल्प लॉइन में व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई है।

महिला के साथ बच्चे से भी किया मारपीट 

सिंचाई के लिये मोटर जमाने व पाईप आदि के लिये सरकारी जमीन पर कार्य कर रहे किसान सुरेश साहू, उसकी पत्नि व उसके बच्चे के साथ बलराम तिवारी, अंशुल ितवारी, हिमांशू तिवारी, प्रवेश तिवारी के द्वारा एक राय होकर मारपीट की गई। वहीं बच्चे के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई थी वहीं बच्चे का मोबाईल छुड़ाकर भी ले जा लिये थे वहीं बच्चा भी रात भर गायब रहा। वह सुबह घर वापस आया था। 

किसान के कपड़े उतवाकर किया अपमानित

सुरेश साहू किसान का कहना है कि बण्डोल पुलिस थाना में पदस्थ कर्मचारी वसूले के द्वारा मेरे पूरे कपड़ा उतरवाकर नग्न अवस्था में निशान देखे गये थे और जिससे मुझे बहुत अपमानित महसूस हो रहा था। इसके बाद रात में मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बण्डोल पुलिस थाना में पदस्थ कर्मचारी वसूले के द्वारा मुझे अपमानित भी किया गया है। 

विनोद सतनामी व पुरूषोत्तम उईके को जातिगत रूप से अपमानित करते हुये किया मारपीट 

किसान सुरेश साहू व उसके परिवारजनों के साथ मारपीट करने वाले बलराम तिवारी, अंशुल तिवारी, हिमांशू तिवारी, प्रवेश तिवारी के द्वारा वहीं पास में ही खेत में कार्य कर रहे विनोद सतनामी व पुरूषोत्तम उईके के द्वारा बीच बचाव करने के कोशिश की गई।
             इस दौरान बलराम तिवारी, अंशुल तिवारी, हिमांशू तिवारी, प्रवेश तिवारी के द्वारा विनोद सतनामी व पुरूषोत्तम उईके के साथ जातिगत रूप से अपमानित करते हुये बुरी तरह से मारपीट की गई है। विनोद सतनामी को शरीर से खून निकलने के साथ ही चमड़ी में खरोंच के निशान है और अदंरूनी चोट लगी है।
            इसके साथ ही पुरूषोतम उईके व उसके बेटे के साथ ही बलराम तिवारी, अंशुल तिवारी, हिमांशू तिवारी, प्रवेश तिवारी के द्वारा मारपीट की गई है। वहीं जब इस संबंध में बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी से चर्चा किया गया तो बण्डोल थाना प्रभारी श्रींचद मरावी ने बताया कि इस मामले में हमारे द्वारा नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.