चित्तोड़ सिंह कुशराम व संतकुमार मर्सकोले के सिवनी जिले से बाहर स्थानांतरण करने विधायक दिनेश राय ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
3 जुलाई को राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा के संबंध में सौंपा था ज्ञापन और 9 जुलाई को सिवनी विधायक ने स्थानांतरण के लिये लिखा पत्र
गोंड समाज महासभा व अजाक्स के जिला अध्यक्ष है चित्तोड़ सिंह कुशराम
अजाक्स के संभागीय उपाध्यक्ष है संत कुमार मर्सकोले
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने 9 जुलाई 2024 को सिवनी जिले के बाहर अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिये गोंड समाज महासभा सिवनी के जिला अध्यक्ष व अनुसूचित जाति, जनजाति अजाक्स संघ सिवनी के जिला अध्यक्ष श्री चित्तोड़ सिंह कुशराम एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के पूर्व सिवनी जिला अध्यक्ष व वर्तमान संभागीय उपाध्यक्ष श्री संतलाल मर्सकोले सहित अन्य 6 कर्मचारी व अधिकारी का स्थानांतरण सिवनी जिले से बाहर करने के लिये लिखा था।
गैर राजनैतिक संस्था में सामाजिक दिशा में कार्य करने वाले चित्तोड़ सिंह कुशराम व संत कुमार मर्सकोले के सिवनी जिले के अन्यत्र बाहर स्थानांतरण कराये जाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखने व स्थानांतरण कराने के मामले में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के प्रति सामाजिक नाराजगी बढ़ रही है।
3 जुलाई को चित्तोड़ सिंह कुशराम व संत कुमार मर्सकोले ने सौंपा था ज्ञापन
यहां सबसे विशेष पहलू यह है कि गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष चित्तोड़ सिंह कुशराम के द्वारा आदिवासी समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 3 जुलाई 2024 कोे नगर पालिका परिषद सिवनी सीएमओ कोे राजा दलपत शाह की प्रतिमा के स्वरूप को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था।
जिसमें गोंड समाज महासभा के साथ साथ आदिवासी समुदाय की सामुहिक मांग को रखा गया था। राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा के स्वरूप के लिये जो निर्णय सामुहिक रूप से सिवनी विधायक की उपस्थिति में अंतिम निर्णय लिया गया था, उसी अनुसार बनाया जाना था।
इसके बाद ही सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन दिनांक 9 जुलाई 2024 कोे मुख्यमंत्री को चित्तोड़ सिंह कुशराम व संत कुमार मर्सकोले के सिवनी जिले के बाहर स्थानांतरण करने के लिये पत्र लिखा था।
सी एम मॉनिट ए के चलते वस्तुस्थिति प्रतिवेदन व प्रस्ताव अभिमत सहित मांगा गया
इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा इसे सी मॉनिट में लेकर विशेष रूप से चित्तोड़ सिंह कुशराम व संत कुमार मर्सकोले को स्थानांतरण सिवनी जिले से बाहर अन्य जिले में करने के लिये कार्यालय आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा प्रशासनिक व विभागीय प्रक्रिया तेजी से की गई। कलेक्टर स्तर पर संबंधित कर्मचारियों की जांच कराकर स्थानांतरण के संबंध में वस्तुस्थिति प्रतिवेदन व प्रस्ताव भी अभिमत सहित मांगा गया था।
एससी, एसटी वर्ग के अजाक्स संघ के माध्यम से उठाते है आवाज
यहां यह उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ सिवनी के जिला अध्यक्ष व गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष चित्तोड़ सिंह कुशराम व संत कुमार मर्सकोले जो कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के पूर्व सिवनी जिला अध्यक्ष है व वर्तमान संभागीय उपाध्यक्ष है उनके द्वारा अनुसूचित जाित जनजाति अधिकारी कर्मचारियों, विद्यार्थियों के साथ साथ अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हक अधिकार व हित के लिये आवाज उठाने का कार्य किया जाता है।
आदिवासी समाज के देव स्थलों व शहीदों, महानायकों की प्रतिमा संरक्षित व स्थापना के लिये करते है कार्य
वहीं गोंड समाज महासभा के माध्यम से गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, देव स्थल, देव ठाना व गोंडवाना शासनकालीन राजा महाराजाओं के स्थल के संरक्षण, संरक्षित करने हेतु, आदिवासी समाज के ऐतिहासिक महानायकों के शहादत दिवस व जयंति के अवसर पर सामाजिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भूमिका निभाकर आदिवासी व गोंड समाज को जागरूक करने का कार्य किया जाता है।
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का एससी, एसटी वर्ग को लाभ दिलाने निभाते है विशेष भूमिका
इतना ही नहीं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से लेकर महिला पुरूष व समस्त एससी, एसटी वर्ग के लिये केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये समाजिक संगठन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के साथ साथ लाभांवित करने में विशेष रूप से भूमिका चित्तोड़ सिंह कुशराम व संत कुमार मर्सकोले के द्वारा निभाया जाता है। केंद्र व राज्य सरकार, शासन, प्रशासन की योजनाओं का लाभ लेने भी प्रेरित किया जाकर सामाजिक स्तर पर सरकार, शासन, प्रशासन का सहयोग किया जाता है।