Type Here to Get Search Results !

अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को डूण्डासिवनी पुलिस ने पकड़ा

अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को डूण्डासिवनी पुलिस ने पकड़ा 

जबलपुर आधारताल में अमित नाम के व्यक्ति से 48,000 रुपये में खरीदकर लाना बताये




सिवनी। गोंडवाना समय। 

पुलिस थाना डूण्डासिवनी में दिनांक 09 एवं 10 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम वाडीवाड़ा का दौलत डेहरिया अपने साथी के साथ इलाहाबाद नागपुर बस में अवैध हथियार लेकर आ रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

नगझर बायपास में पुलिस पकड़ने जाल फैलाया 


जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी. शर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना प्रभारी डूंडासिवनी और पुलिस थाना प्रभारी बंडोल के द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर नगझर बायपास में अपना जाल फैलाया गया।
                रात्रि लगभग 04 बजे जबलपुर की ओर से नगझर वायपास में एक बस आकर रुकी, जिससे दो व्यक्ति  उतरते हुये दिखे जिन्हें आवाज देकर रोकने का प्रयास किया गया तो एकव्यक्ति हाथ में कुछ लेकर जोर जोर से चिल्लाकर अंधेरे की ओर भागने लगा एवं दूसरा व्यक्ति भी उसके पीछे भागने लगा। 

एक माऊजर पिस्टल की मैग्जीन और एक जिंदा कारतूस मिला 


मौके पर उपस्थित टीम के द्वारा अपनी सूझबूझ से दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसमें दौलत डेहरिया अपने हाथ में एक माऊजर पिस्तौल लेकर लहराते हुये पकड़ा गया एवं दूसरा व्यक्ति अमन खान को पकड़ने उपरांत तलाशी लेने पर उसके पास से एक माऊजर पिस्टल की मैग्जीन और एक जिंदा कारतूस मिला। संदेहियो दौलत डेहरिया और अमन खान से अवैध माऊजर पिस्तौल और मैग्जीन जिंदा कारतूम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर नहीं होना बताये। 

जबलपुर जाकर आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया 

दोनों संदेहियों के कब्जे से अवैध माऊजर पिस्तौल मय मैग्जीन और एक मैग्जीन जिंदा कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर दौलत डेहरिया एवं अमन खान के द्वारा जबलपुर आधारताल में अमित नाम के व्यक्ति से 48,000 रुपये में खरीदकर लाना बताये जिन्हे धारा 25, 27 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया।
            आरोपियों दौलत डेहरिया और अमन खान के बताये अनुसार जबलपुर जाकर आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक जिंदा कारतूस एवं माऊजर पिस्तौल की बिक्री रकम में से नगद 24,700 रुपये जप्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका 

वहीं पुलिस द्वारा की कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपी में दौलत डेहरिया पिता हरिप्रसाद डेहरिया उम्र 30 निवासी ग्राम बाडीवाडा थाना इण्डासिवनी, अमन खान पिता वमीर खान उम्र 21 वर्ष निवासी जनता नगर थाना डूण्डासिवनी, अमित चौधरी पिता सूरज चौधरी उम्र 25 माल निवासी चौधरी मोहल्ला दुर्गा मंदिर के पास पुराना कंचनपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर को पकड़कर उनके पास से कुल जप्त मशरूका में 1 माउज पिस्तोल कीमती 48,000/- रुपए, 2 नग जिंदा कारतूस कीमती 1200/- रुपए, नगदी 24,700/- रुपए कुल कीमती 73,900/- रुपए जप्त किया गया है।
                 वहीं उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी किशोर वामनकर, थाना प्रभारी बंडोल श्रीचंद मरावी, सउनि. बालकृष्ण त्रिगाम, सउनि. देवेन्द्र जायसवाल, प्र.आर. 366 शेखर बघेल, प्र.आर. 96 नितिन तुमराम, प्र.आर. 490 योगेश राजपूत, प्र.आर. 476 बालमुकुंद बघेल, आर. 105 राकेश मार्को, आर. 750 नीरज राजपूत, सैनिक 184 मोह. वकील की सराहनीय भूमिका रही है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.