रिछारिया बाबा ऐतिहासिक सिद्ध स्थल में नि:संतान दंपति की होती है मनोकामना पूरी
गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम हुये शामिल
नि:संतान दंपति को संतान प्राप्त होने के बाद परिजन व रिश्तेदार सहित आते है
प्रतिवर्ष लगता है रिछारिया बाबा में विशाल मेला
धनौरा/सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड धनौरा में स्थित रिछारिया बाबा प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। रिछारिया बाबा में सगाजनों की मनोकामना पूरी होती है, वहीं अपनी मन्नत पूरी होने पर सगाजन अपने परिवार, रिश्तेदारों सहित रिछारिया बाबा मेला में पहुंचते है।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 दिसंबर को रिछारिया बाबा मेला का विधिवत गोंडी धर्म के प्रांतीय धर्माचार्य प्रेम सिंह सल्लाम जी की उपस्थिति में कराया गया।
इस दौरान विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के विधायक, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम शामिल हुये।
सगाजनों की अपार जनसमुह मौजूद रहे
रिछारिया बाबा ऐतिहासिक स्थल में आयोजित विशाल मेला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित गोंगपा के अन्य राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही सिवनी जिला व अन्य जिलों से पहुंचे सगाजनों की अपार जनसमुह मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने रिछारिया बाबा से गोंडवाना आंदोलन को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं से मनोकामना पूरी करने का संदेश भी दिया। वहीं रिछारिया बाबा स्थल का इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त किया।