धीरेन्द्र डेहरिया का शव लाने सांसद ने दिये 8 हजार तब आ पाया मेहलोन गांव
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम मेहलोन का मामला
सांसद बंटी विवेक साहू ने की मजदूर परिवार की आर्थिक मदद
महाराष्ट्र के अकोला से शव लाने वाहन के लिए दी राशि
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
सच हमेशा कड़वा होता है, आईना में हमेशा सच दिखाई देता है। छिंदवाड़ा जिला में डेहरिया मेहरा समाज की संख्या विधानसभा की टिकिट की दावेदारी में हजारों की संख्या में बताई जाती है। टिकिट के दावेदार और समाज को विकास की दिशा में ले जाने वाले ठेकेदार समाज की संख्या अपने बॉयोडाटा में बताकर विधानसभा के साथ साथ पार्षद से लेकर पंचायती चुनाव में भी खूब उपयोग करते है।
कुछ विधानसभा की टिकिट लेने में सफल भी हो जाते है तो वहीं कई पार्षद से लेकर पंचायती राज के पदों में भी काबिज भी हो जाते है। इतना ही नहीं डेहरिया समाज के सामाजिक ग्रुपों में सामाजिक विकास, उत्थान, कल्याण के संबंध में बड़े बड़े दावे किये जाते है। सामाजिक सहयोग व मदद करने के मामले में मैं सबसे आगे हूं यह बताने का प्रयास भी किया जाता है परंतु छिंदवाड़ा सांसद की मात्र 8 हजार रूपये की आर्थिक मदद ने छिंदवाड़ा के डेहरिया मेहरा समाज के सामाजिक संगठनों के साथ साथ सोशल मीडिया में शेखी बघारने वालों की पोल खोल कर रख दिया है। या हम कहें कि आईना दिखाने का काम किया है।
छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू की पहल प्रशंसनीय व सराहनीय है
जरूरतमंद लोगों के लिए सहारा बने सांसद बंटी विवेक साहू एक मजदूर की आर्थिक मदद करने के लिए फिर सामने आ गए। उन्होंने महाराष्ट्र प्रदेश के अकोला में अमरवाड़ा के ग्राम मेहलोन निवासी श्री राम पथ डेहरिया के बेटे के निधन होने पर वाहन से शव लाने के लिए पैसे नहीं होने पर तुरंत मदद की।
रिश्तेदार भगवानदास डेहरिया ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश के अकोला में मजदूरी कर अपना जीवनयापन चला रहे है। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के श्री रामपथ डेहरिया के छोटे सुपुत्र धीरेंद्र डेहरिया का अकोला में दु:खद निधन होने पर परिवार के पास धीरेंद्र की अंत्येष्टि करने वाहन से अपने गांव शव लाने पैसे नहीं होने पर परिवार के लोगों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मदद की गुहार लगाई।
सांसद के अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर होने के बाद सांसद ने तुरंत ही वाहन की व्यवस्था के लिए राम पथ के बड़े बेटे को 8 हजार की आर्थिक मदद की जिससे वाहन से मृतक के परिवार के लोग अंत्येष्टि के लिए अपने निज निवास अमरवाड़ा के ग्राम मेहलोन ला पा रहे हैं।
सोशल मीडिया में शेखी बघारने वाले पदाधिकारियों के लिये चिंतन का विषय है
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू की यह अच्छी व सराहनीय पहल है लेकिन इसे स्वीकार करने का साहस डेहरिया मेहरा समाज विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों में हो तो यह सीख भी है। हम आपको बता दे कि मेहलोन गांव में सबसे ज्यादा संख्या मेहरा डेहरिया समाज की है।
इसके साथ साथ छिंदवाड़ा जिले में मेहरा डेहरिया समाज के लगभग 4 सामाजिक संगठनों में भी आर्थिक रूप से मजबूत पदाधिकारीगण है। इसके बाद भी यदि डेहरिया मेहरा समाज के किसी व्यक्ति के शव को लाने के लिये मात्र 8 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सांसद से लेना पड़ रहा है। यह सामाजिक संगठन के सोशल मीडिया में शेखी बघारने वाले पदाधिकारियों के लिये चिंतन का विषय है। सामाजिक संगठनों में ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से मदद करने के लिये कोष में आर्थिक राशि हमेशा रहना चाहिये इस संबंध में विचार करना चाहिये।
छिंदवाड़ा जिले से पलायन का भी हुआ खुलासा
इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिले से रोजगार के लिये भी पलायन करना पड़ रहा है। यह भी सामने आया है। अमरवाड़ा के मेहलोन ग्राम के ग्रामीण को महाराष्ट्र प्रदेश के अकोला में मजदूरी करने के लिये जाना पड़ा। वहां पर उनकी मृत्यू हो जाने पर शव तक लाने के लिये पैसे नहीं थे।