आक्रोशित है सिवनी विधायक के विरूद्ध अनुसूचित जाति वर्ग, 6 दिसंबर को विरोध में सौपेंगे ज्ञापन
आंबेडकर परिनिर्माण दिवस के दिन एससी, एसटी वर्ग भाजपा विधायक की करेंगे खिलाफत
62 वर्ष के बुजुर्ग अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को मारने पर विधायक समर्थक कह रहे अच्छा मारे
सिवनी। गोंडवाना समय।
किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के लिये अति उत्साह में भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन के समर्थक इतना ज्यादा आपा खो बैठे कि उन्होेंने न तो 62 वर्ष के उम्रदराज व्यक्ति का लिहाज किया और न ही कार्य पर लगे कर्मचारियों की स्थिति को समझा।
फिर भी इसके बाद भी सिवनी विधायक के कुछेक समर्थक सोशल मीडिया पर खुलकर यह लिख रहे है कि अच्छा मारे, अब सिवनी विधायक के जो अंधभक्त है उन्हें वे ही समझ सकते है। हां लेकिन अति उत्साह में अपनी ही सत्ता, सरकार, शासन में जिस तरह से किसानों को सुविधा दिलाने की पहल व प्रयास करने वाले सिवनी विधायक ने विपक्ष के साथ साथ अनुसूचित जाति वर्ग को भी खिलाफत करते हुये सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर कर दिया है।
वहीं पेंच नहर का निर्माण कार्य जो कि जल्द पूरा हो सकता था उसका कार्य बंद या रूकने से किसानों को सिंचाई के लिये पानी भी देरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। इससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार में भाजपा के विधायक के िखलाफ जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लामबंद हो चुके है तो वहीं विपक्ष कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाने के लिये तैयार बैठी है। सबसे अहम बात तो यह है कि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के साथ साथ भाजपा के विरोध में अनुसूचित जाति वर्ग सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है। एससी वर्ग के साथ संभावना है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग भी साथ में खड़ा हो सकता है।
विधायक समर्थक सोशल मीडिया पर लिख रहे अच्छा मारे
पेंच नहर का पानी किसानों को सिंचाई के लिये उपलब्ध कराने के लिये सिवनी विधायक ने बीते दिनों लठ्ठ लेकर किसानों की चौपाल भी लगाया था। जहां गागड़ भर्ता सहित अन्य भोजन का स्वाद भी विभाग व नेतानगरी ने चखा था। वहां पर विभाग व किसानों के बीच में बनी सहमति आश्वासन के आधार पर पानी छोड़े जाने की दिनांक तय हुई थी।
वहीं जब उक्त दिनांक को तकनीकि कारणों से सिंचाई के लिये नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो सिवनी विधायक ने अपने समर्थकों व किसानों को 4 दिसंबर 2024 को दोपहर में कचहरी चौक में एकत्र होने का आहवान कर दिया। इस दौरान कचहरी चौक में किसान तो कम आये थे लेकिन विधायक समर्थक एकत्र हुये जो जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का विरोध करने की रणनीति बना रहे थे।
इसके बाद दोपहर में कलेक्टर को बकायदा सिवनी विधायक ने ज्ञापन सौंपा जहां पर उन्हें 7 तारिख तक का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया। विधायक अपने समर्थकों के साथ पेंच नहर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे, इसके बाद वहां पर मारपीट किये जाने का आरोप विधायक सहित समर्थकों पर लगाया गया है।
यहां पर यह जरूर गौर करने वाली बात है कि अनुसूचित जाति वर्ग के 62 वर्ष के उम्र के व्यक्ति के साथ साथ वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों को भी विधायक समर्थकों ने मारने पीटने में कोई लिहाज नहीं किया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में विधायक के समर्थक यह लिख रहे है कि अच्छा मारे, अब इसे क्या कहा जायेगा।
सामुहिक रूप से सिवनी विधायक के खिलाफ में कार्यवाही हेतु सौंपेगे ज्ञापन
अनुसूचित जाति वर्ग के 62 वर्ष के व्यक्ति व कार्यस्थल पर कार्यरत इंजिनियर राजेन्द्र डेहरिया के साथ विधायक व समर्थकों के द्वारा की गई मारपीट को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग में अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद 4 दिसंबर से ही अनुसूचित जाति वर्ग के सोशल मीडिया ग्रुप में सिवनी विधायक सहित उनके समर्थकों की निंदा की जा रही है।
वहीं इस मामले में 5 दिसंबर 2024 को अनुसूचित जाति परिषद की बैठक अंबेडकर स्मारक सिवनी मुख्यालय में आयोजित की गई। जहां पर निर्णय लिया गया कि 6 दिसंबर 2024 को इस संबंध में सिवनी विधायक के विरोध ज्ञापन सौंपा जावेगा। इस मामले में अनुसूचित जनजाति वर्ग का सहयोग लेकर साथ रहने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस ने भी दिया अल्टीमेटम, एफआईआर नहीं हुई तो सौंपेगे ज्ञापन
वहीं कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कहा कि पेंच नहर में अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले सिवनी विधायक पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करेगी। इसके साथ ही एट्रोसिटी एक्ट में दर्ज मामले का चालान पेश नहीं करने पर भी सवाल कांग्रेस पार्टी उठायेगी।
विधायक कह रहे मैंने बीच बचाव किया
भारतीय जनता पार्टी के सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने 5 दिसंबर को अपनी सफाई देते हुये कहा है कि मेरे द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है वरन मैंने बीच बचाव किया है।