3100/- रुपए धान का प्रति क्विंटल मूल्य दिये जाने की मांग
13 दिसंबर को बरघाट मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी
बरघाट। गोंडवाना समय।
किसान एकता मंच बरघाट द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बरघाट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बरघाट विधानसभा के समस्त धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी बंद का आवाहन एवं धान का प्रति क्विंटल 3100/- रुपए मूल्य दिये जाने की मांग की गई है।
वहीं मांग पूरी नहीं होने पर 13 दिसंबर 2024 को बरघाट मुख्यालय विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी किसान एकता मंच के द्वारा दी गई है।
विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में किया था 3100 रूपये का वादा
किसान एकता मंच बरघाट जिला सिवनी ने सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि किसानों के साथ खुलेआम धोखाधड़ी एवं वादाखिलाफी वर्तमान सरकार द्वारा की गई है। क्योंकि पिछले वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के पूर्व किसानों से वादा किया गया था, कि धान का ओसत मूल्य 3100/- रुपए दिया जायेगा और अपने घोषणा पत्र में वादा भी किया गया था।
चूंकि पिछले वर्ष भी यह वादा पूरा नहीं किया गया था। वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव के पूर्व भी किसानों के साथ वादा किया गया था अब वादा पूरा करने का समय आ चुका है। अब बरघाट विधानसभा एवं पूरे जिले का किसान धान का 3100/- रुपए प्रतिक्विंटल मूल्य चाहता है। एवं समस्त खरीदी केन्द्रों में बंद का आवाहन करता है। और मूल्य न मिलने पर समस्त खरीदी केन्द्रों में अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन करेगा।
मुख्यमंत्री से धान का 3100 रूपये प्रति विंक्टल दिये जाने की मांग
किसान एकता मंच बरघाट द्वारा मध्यप्रदेश शासन के मुखिया डॉ मोहन यादव मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन से अपील किया है कि धान का 3100/- रुपए प्रतिक्विंटल तुरन्त दिया जावे एवं समस्त खरीदी केन्द्रों को बंद करने के आदेश दिये जाये।
जिन किसानों के श्लॉट बुक हो चुके है उन्हे तत्काल निरस्त कर आगामी तारीख दिया जावे ताकि किसानों को असुविधा न हो और 3 दिनों के भीतर मध्यप्रदेश शासन द्वारा यदि किसानों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं आता है तो समस्त धान खरीदी केन्द्रों के सामने समस्त किसान अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।