Type Here to Get Search Results !

मांस के सड़ने की गंध आई तो 20-25 मीटर दूरी पर एक बाघ का शव मिला

मांस के सड़ने की गंध आई तो 20-25 मीटर दूरी पर एक बाघ का शव मिला

बाघ की आयु लगभग 3 से 4 वर्ष एवं लिंग नर पाया गया

घटनास्थल के पास कोई विद्युत लाइन भी नहीं है


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

श्री रजनीश कुमार सिंह उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) ने जानकारी देते हुये बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के कुरई परिक्षेत्र अंतर्गत दिनांक 16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को प्रात: 8.45 बजे पश्चिम खामरीट बीट के कक्ष क्रमांक 630 में गश्ती के दौरान गश्ती दल को मांस के सड़ने की गंध आई। गंध की दिशा में जाने पर वन मार्ग से लगभग 20-25 मीटर दूर एक बाघ का शव मिला। 

जहर मिलाने के चिन्ह नहीं मिले 


श्री रजनीश कुमार सिंह उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) ने जानकारी देते हुये बताया कि शव लगभग दो-तीन दिवस पुराना प्रतीत हो रहा था। गश्ती दल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
        मृत बाघ के शव के आसपास मिट्टी में खून के बहने के चिन्ह दिख रहे थे। सर्वप्रथम किसी भी तरह से शिकार की संभावना को ध्यान रखते हुए डॉग स्क्वाड की मदद से क्षेत्र की पूर्ण स्कैनिंग की गई लेकिन डॉग केवल शव एवं उसके आसपास ही घूमता रहा।
            घटनास्थल के आसपास जितने भी जल उपस्थिति वाले क्षेत्र थे सभी को चेक किया गया और किसी में भी जहर मिलाने के चिन्ह नहीं मिले। घटनास्थल के पास कोई विद्युत लाइन भी नहीं है। 

अन्य बाघ के केनाइन द्वारा किए गए पंचर मार्क मिले 

घटनास्थल अभ्यारण के सघन वन क्षेत्र के अंतर्गत है और सबसे करीब का गांव भी न्यूनतम 3 किलोमीटर की दूरी उपरांत है। एनटीसीए के प्रोटोकॉल अनुसार एनटीसीए द्वारा नामित विशेषज्ञ की उपस्थिति में दो वन्यजीव चिकित्सकों के द्वारा उक्त बाघ का पोस्टमार्टम किया गया।
                चिकित्सक दल को शव परीक्षण के दौरान बाघ की आयु लगभग 3 से 4 वर्ष एवं लिंग नर पाया गया। पोस्टमार्टम में बाघ के गले एवं शरीर में दो-तीन अन्य जगहों पर अन्य बाघ के केनाइन द्वारा किए गए पंचर मार्क मिले एवं इन्हीं से हुए घावों के कारण अत्यधिक खून बहने से बाघ की मृत्यु होना प्रतीत हुआ।
             उसके शरीर के समस्त अवयव जैसे नाखून, मूंछ के बाल, केनाईन दांत, शरीर के साथ सुरक्षित पाये गये। उपरांत भस्मीकरण समिति के सदस्योंं तथा उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष शव को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.