मौके पर स्थल निरीक्षण के पश्चात पानी पहुंचने की स्थिति पायी जाती है तो 15 या 20 दिवस पश्चात पानी पहुंचाया जावेगा
किसानों ने सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 5 घंटे तक किया चक्काजाम
बण्डोल थाना के श्रीवनी फिल्टर प्लांट के सामने जबलपुर रोड पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया धरना
जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच परियोजना शाखा डी 4 के किसान अधूरा नहर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाने की मांग कोे लेकर जबलपुर रोड के बण्डोल थाना के पास फिल्टर प्लांट श्रीवनी के सामने लगभग 5 घंटे तक जबलपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करते हुये धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान आवागमन को लेकर यातायात अवरूद्ध रहा एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं जल संसाधन विभाग के लिखित आश्वसन के बाद चक्काजाम धरना प्रदर्शन को किसानों ने समाप्त किया। जल संसाधन विभाग के तहत नहर निर्माण के कार्य जारी होने के कारण सिंचाई के लिये पानी पहुंचने में देरी हो रही है।
एक महिने तक किया था आंदोलन
किसानों के द्वारा कलेक्टर के नाम सौंपे गये मांग पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि दिनांक 27 अप्रैल 2022 से दिनांक 26 मई 2022 तक किसानों ने लगभग एक माह तक जल संसाधन विभाग सिवनी के कार्यालय के समक्ष धरना आन्दोलन किये थे जिसमे जल संसाधन विभाग सिवनी के मुख्य अभियंता ने लिखित आश्वाशन देकर किसानों का धरना आन्दोलन समाप्त करवाए थे कि पेंच परियोजना शाखा डी 1, डी 2, डी 3, डी 4 के लाइनिंग कार्य अनुबंध अनुसार क्रमश: जून 2023 और जुलाई 2023 तक अनुबंधित समय अवधि में पूर्ण कराया जावेगा एवं बलारपुर क्षेत्र सिहोरा घाट पिपरिया डुंगरिया कंडीपार क्षेत्र सहित 27 ग्रामों में हर संभव प्रयास किये जाकर किसानो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए आवश्यक सर्वेक्षण कार्य कराया जावेगा।
विधायक के नेतृत्व में किसान चौपाल में शामिल हुये थे
किसानों ने कहा कि इसके बाद विधायक दिनेश राय मुनमुन के नेतृत्व में भी किसान चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें भी 15 दिसंबर तक आश्वाासन दिया गया था। वह भी पूरा नहीं किया गया वहीं किसानों ने 25 दिसंबर तक पानी नहीं दिये जाने पर 26 दिसंबर कोे धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया था उसी के तहत 26 दिसंबर को जबलपुर रोड में किसानों के द्वारा चक्काजाम किया गया।
फारेस्ट व अन्य व्यवधान को तत्काल हटाया जाये
किसानों ने यह भी मांग किया है कि पेंच नहर शाखा डी-4 की बजरवाड़ा माइनर कलारबांकी माइनर एवं खिरखिरी माइनर जो अधूरी है एवं इसमे जो व्यवधान है। चाहे फॉरेस्ट हो या पुल/पुलिया हो उन्हे तत्काल हटाकर पूर्ण किया जाए। वहीं पानी छोड़ने की समय सीमा निश्चित की जाए और वर्तमान में छोटे-छोटे नदी नाले में पानी छोड़कर वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल बनाई जाये एवं पानी छोड़ा जाये ।
जल संसाधन विभाग ने ये दिया लिखित आश्वासन
वहीं चक्काजाम कर रहे किसानों को जल संसाधन विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि खाम खैरली में दो दिवस के भीतर डी-4 नहर से पानी पहुंच जायेगा। अन्य दो पिपरिया एवं बोथिया बांध में निरीक्षण कर पानी पहुंचाने की स्थिति निश्चित की जावेगी। वहीं यदि मौके पर स्थल निरीक्षण के पश्चात पानी पहुंचने की स्थिति पायी जाती है तो 15 या 20 दिवस पश्चात पानी पहुंचाया जावेगा।